Bihar News: बिहार के पटना सहित इन पांच शहरों में ‘निडर नारी’ सर्विस शुरू, महिलाएं डायल करें 112

Bihar News: हरियाणा और तेलंगाना के बाद बिहार देश का तीसरा राज्य बना है. जहां महिलाओं की सुरक्षा में हमेशा पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे. एक कॉल में डायल-112 से महिलाओं की GPS ट्रैकिंग की जाएगी. यात्रा के दौरान मदद मांगने वाली महिलाओं पर पुलिस 24 घंटा नजर बनाए रखेगी. बता दें कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत बिहार में इसे “निडर नारी” का नाम दिया गया है.

   

बिहार के इन पांच शहरों पटना, नालंदा, गया, भागलपुर, बेगूसराय और मुजफ्फरपुर की महिलाओं को आज यानी 5 सितंबर से हीं सेवा मिलनी शुरू हो जाएगी. वहीं 15 सितंबर से इसे पूरे राज्य में लागू करने की तैयारी की जा रही है. हरियाणा में 2023 और तेलंगाना में 2024 से यह सुविधा महिलाओं की लिए लागू है. अब बिहार में भी इस मॉडल को लागू किया जा रहा है.

हरियाणा और तेलंगाना में यह मॉडल पहले से लागू
डायल-112 के अधिकारियों के मुताबिक ‘हरियाणा और तेलंगाना के मुकाबले बिहार में शिकायतों की संख्या अधिक है. बिहार में डायल-112 को दो साल पहले लाया गया था. दो साल में 20 लाख से अधिक लोगों को मदद पहुंचाई गई है. बिहार में डायल 112 का फीडबैक दो साल में अच्छा आया है.

डायल-112 के एडीजी का कहना है कि ‘ऐसे ही फीडबैक को ध्यान में रखकर महिला सुरक्षा का प्लान किया गया है. इसके साथ ही हरियाणा और तेलंगाना की कॉल अटेंडिंग और रिस्पॉन्स की स्पीड को देखने के बाद बिहार में इस सेवा का प्लान किया गया है.

 

बिहार में 6 हजार लोगों को डायल 112 की टीम प्रतिदिन करती है मदद
अधिकारियों का कहना है कि ‘हर जगह डायल-112 का मॉडल लगभग सेम है. लेकिन बिहार देश का दूसरा राज्य है, जहां लगभग 6 हजार लोगों को डायल 112 की टीम प्रतिदिन मदद करती है. महिला यात्रा सुरक्षा शुरू हो जाएगी तो कॉल आने की संख्या में 50 प्रतिशत से अधिक बढ़ोत्तरी हो सकती है.

जब तक सेफ साइड नहीं पहुंचेंगी महिलाएं हर 10 मिनट पर जाएगा कॉल
बिहार के अधिकारियों का कहना है कि दोनों राज्यों में बिहार से कम शिकायतें हैं. इसलिए वहां के मॉडल को अपनाया गया है, इससे हम बिहार को कितना अलग कर पाते हैं, इस पर काम किया जा रहा है. अधिकारियों ने कहा कि जो सिस्टम अपडेट किया गया है, इसमें दोनों राज्यों से लर्निंग लेकर काम किया जा रहा है. महिलाओं की ट्रैकिंग और सुरक्षा के मामले में बिहार की सेवा सबसे बेहतर होगी ऐसा अधिकारियों का दावा है.

डायल-112 के एडीजी ने कहा कि बिहार में मदद मांगने वाली महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस पूरी तरह से सक्रिय रहेगी. जब तक महिला सेफ साइड तक पहुंच नहीं जाएंगी तब तक हर 10 मिनट पर उसे कॉल जाती रहेगी.

   

Leave a Comment