Bihar

MSU Hunger Strike : मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने छात्रों के मांगों को लेकर एलएनएमयू में शुरू की बेमियादी भूख हड़ताल.

दरभंगा | विवि संवाददाता :

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में छात्र संगठन बुधवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल (MSU Hunger Strike ) शुरू कर दी है। अपने 21 सूत्री मांगों को लेकर एमएसयू के विवि अध्यक्ष अनिश चौधरी एवं महासचिव आदर्श मिश्रा ने विश्वविद्यालय परिसर में अपने समर्थकों के साथ भूख हड़ताल कर दिया है। भूख हड़ताल पर बैठे एमएसयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अनीश चौधरी कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा।

भूख हड़ताल पर बैठे एमएसयू नेताओं ने कहा कि विगत नौ वर्षों से विवि से लेकर कॉलेजों तक छात्र हित में आंदोलन कर संगठन ने कई परिवर्तन लाने का काम किया है। संगठन कॉलेज में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने के लिए संकल्पित है। कहा कि लंबे समय से विवि प्रशासन की ओर से छात्र हित से जुड़े मुद्दों पर आश्वासन मिलता रहा, लेकिन समस्याएं यथावत हैं। संगठन चार वर्षों से छात्र संघ चुनाव की मांग कर रहा है, लेकिन विवि प्रशासन टालमटोल करते हुए अब जून में चुनाव कराने की बात कर रहा है।

उन्होंने कहा कि शिक्षक बहाली छात्रावास, दूरस्थ शिक्षा, लॉ कॉलेज को चालू करने, एससी-एसटी छात्रों एवं महिलाओं को मुफ्त शिक्षा लागू कराने सहित विभिन्न मांगों को लेकर संगठन लगातार आंदोलित रहा है, लेकिन विवि प्रशासन इन मांगों पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई करने में विफल रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक छात्र हित से जुड़ी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक मिथिला स्टूडेंट यूनियन 21 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकाल भूख हडताल आंदोलन रूकने वाला नहीं है।

 

 

विवि प्रशासन की टालमटोल की नीति के विरोध में ही भूख हड़ताल शुरू की गई है। अब आश्वासन से आंदोलन नहीं टलेगा। संगठन के संदीप सिंह, प्रतिक सत्संगी, पिंटू यादव, इंद्र कुमार राज, शुभम भारद्वाज, गौतम झा, राजेश मंडल, मुस्कान, जिज्ञासा आदि ने 21 सूत्री मांगों की चर्चा करते हुए बताया कि छात्र संघ चुनाव की घोषणा जल्द हो, यूजी व पीजी का सत्र नियमित हो, रिक्त पदों पर शिक्षक-कर्मियों एवं लाइब्रेरियन की बहाली हो, सभी कॉलेजों में छात्रावास का निर्माण एवं बंद पड़े छात्रावासों को चालू करने, विवि मुख्यालय परिसर में दिशा-निर्देश बोर्ड लगे, पूछताछ काउंटर संचालित हो, विवि परिसर से बिचौलियों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाए, विवि परिसर में छात्र – छात्राओं के लिए प्रतीक्षालय, शौचालय एवं शुद्ध पेयजल की मांग उनकी प्रमुख मांगों में शामिल हैं।

सभी कॉलेजों का नाम मिथिलाक्षर में लिखा जाए, कॉलेजों में ड्रेस कोड लागू हो, वीसी समेत सभी पदाधिकारी-कर्मी ससमय कार्यालय में उपस्थित हों, विभिन्न कॉलेजों में लॉ की पढ़ाई शुरू हो, पीजी में प्रवेश परीक्षा से नामांकन हो, डिस्टेंस और लॉ कॉलेज चालू हो, दीक्षांत समारोह शुरू हो, सभी कॉलेजों में एईसी, सीईसी, वीएसी का पढ़ाई चालू हो, विवि में स्वर्ण जंयती पार्क को चालू करने, सभी छात्र संगठन को आईडी कार्ड लागू करने आदि की मांग भी सूची में शामिल हैं।

आंदोलन में अभिषेक झा, प्रभात चौधरी, गौतम झा, शिवम कुमार सिंह, पल्लवी कुमारी, मुस्कान कुमारी, उजाला कुमारी, राजेश मंडल, अमन झा, मैथिल विनय झा, आदित्य चौधरी, लाल बाबू सहनी, मो. सेराज अली, आशीष कुमार, संदीप सिंह, पिंटू कुमार, शुभम भारद्वाज, अनुराग कुमार, सूरज ठाकुर, दीपक कुमार झा, रोहित मिश्रा सहित एमएसयू के कई सदस्य छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

Recent Posts

Cyber Fraud : साइबर ठगों ने की 7 करोड़ की ठगी ! नौकरी दिलाने नाम पर नेपाल में युवाओं को लगाया चूना, 5 गिरफ्तार.

Cyber Fraud : बिहार के अररिया से साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है।…

5 hours ago

Bihar Land Survey : नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, बिहार में नए सिरे से तैयार होगा जमीन का रिकॉर्ड.

Bihar Land Survey : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग राज्य में भूमि अभिलेखों को अद्यतन…

6 hours ago

Samastipur Rail : मिथिलांचल के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, जल्द शुरू होगा सकरी हसनपुर रेल लाइन.

Samastipur Rail News : केंद्रीय बजट 2025 में बिहार को कई बड़ी सौगात मिली है।…

7 hours ago

Resonance Samastipur : समस्तीपुर रेजोनेंस कोचिंग में धूमधाम से मनाई गई सरस्वती पूजा.

समस्तीपुर के गोला रोड चौक स्थित रेजोनेंस कोचिंग में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर…

8 hours ago

Marion Cross School Samastipur : समस्तीपुर शहर के मेरियन क्रॉस स्कूल में धूमधाम से मनाई गई सरस्वती पूजा.

समस्तीपुर के काशीपुर स्थित मेरियन क्रॉस स्कूल में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा…

8 hours ago

AROMA Classes Samastipur : समस्तीपुर शहर के अरोमा क्लासेस में धूमधाम से मनाई गई सरस्वती पूजा.

समस्तीपुर शहर के ताजपुर रोड स्थित अरोमा कोचिंग क्लासेस में सोमवार, 3 फरवरी को सरस्वती…

8 hours ago