Bihar

Bihar News: बिहार के इन 20 जिलों में सड़क और पुल बनाने की मोदी सरकार ने दे दी मंजूरी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar News: बिहार के इन 20 जिलों में सड़क और पुल बनाने की मोदी सरकार ने दे दी मंजूरी.

 

केंद्र सरकार ने चंपारण, बांका, पटना सहित बिहार के 20 जिलों में सड़क-पुल के निर्माण से जुड़ी 367.94 करोड़ की योजनाओं की मंजूरी दी है। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि इन योजना की डीपीआर भी मंजूर हो गई है।

 

इन योजनाओं से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। बुधवार को उपमुख्यमंत्री ने बिहार के गांवों का कायाकल्प करने वाली निर्माण योजनाओं को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।

सम्राट चौधरी ने बताया कि 367.94 करोड़ की योजना में बिहार सरकार 153.94 करोड़ खर्च करेगी। पश्चिम चंपारण के रामनगर प्रखंड में नारा नदी पुल से खतौनी रोड तक 268.32 मीटर लंबे आरसीसी पुल के निर्माण को 23.6079 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-III अन्तर्गत ग्रामीण विकास मंत्रालय ने बिहार के अररिया, अरवल, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, भोजपुर, सारण, पूर्वी चम्पारण, गोपालगंज, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, पटना, समस्तीपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली और पश्चिम चम्पारण में कुल 5 ग्रामीण सड़क (33.65 किमी) और 103 पुलों (3891.71 मीटर) के निर्माण की स्वीकृत मिली है।

डबल इंजन सरकार की यह पहल गांवों को शहरों से जोड़ने की दिशा में एक सशक्त कदम है। इससे शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि सुविधाओं तक ग्रामीणों की पहुंच बहुत आसान हो जाएगी।