Road Accident : बिहार के दरभंगा में आज एक अनियंत्रित पिकअप ट्रक ने बाइक सवार मैट्रिक के छात्रों को रौंद दिया। इस हादसे में एक छात्र घनश्याम यादव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों घायल छात्रों को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जिसमें एक छात्र प्रदीप यादव की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना जिले के बेंता थाना क्षेत्र के चिपलिया चौक के पास हुई।
मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे थे सभी छात्र:
बताया जाता है कि सदर थाना क्षेत्र के नैनाघाट गांव से बाइक पर सवार होकर तीन छात्र घनश्याम यादव, प्रदीप शहर के सर्वोदय उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे थे। इसी दौरान हुंडई शोरूम के पास एक टेंपो ने बाइक को टक्कर मार दी. इससे तीनों छात्र सड़क पर गिर गए। इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रही एक पिकअप ने तीनों को रौंद दिया। एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई।
इसके बाद स्थानीय लोगों ने डायल 112 पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायल छात्रों को डीएमसीएच ले गई। जहां से एक छात्र का इलाज कराया गया और फिर उसे परीक्षा केंद्र ले जाया गया। मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के नैनाघाट निवासी दयाराम यादव के पुत्र घनश्याम यादव के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक का नाम प्रदीप यादव बताया गया है।
मृतक के मामा लक्ष्मण यादव ने बताया कि उसका भांजा बाइक से मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहा था। इसी दौरान बीएमपी 13 से आगे हुंडई सर्विस सेंटर के पास पिकअप की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। वहीं एक छात्र प्रदीप यादव गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसका इलाज डीएमसीएच में चल रहा है।
इस संबंध में बेंता थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही घायल छात्र का इलाज कराया जा रहा है। हालांकि घायल छात्र के परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं। वहीं मृत छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
Holika Dahan 2025 : हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन का…
Health Department Recruitment : बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार 12 लाख सरकारी नौकरी देने…
Bihar News : बिहार के भागलपुर जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र के दामोदर गांव में…
Bihar News : बिहार के भोजपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया…
समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर में एक महिला द्वारा आत्महत्या की घटना…
Samastipur News : समस्तीपुर में जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में झड़प हो…