Bihar

LNMU : मिथिला विश्वविद्यालय के पार्ट-2 परीक्षा फॉर्म में छात्र परेशान

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

LNMU : मिथिला विश्वविद्यालय के पार्ट-2 परीक्षा फॉर्म में छात्र परेशान

 

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (लनामि विवि) में स्नातक पार्ट-2 परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया में आई तकनीकी अड़चनें छात्रों के लिए चिंता और तनाव का कारण बन गई हैं।

 

शनिवार को लगातार हो रही तकनीकी खामियों के खिलाफ मिथिला स्टूडेंट यूनियन (एमएसयू) की विवि इकाई ने परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार ओझा से मिलकर समस्या की गंभीरता से अवगत कराया और अविलंब समाधान की मांग की।

छात्र प्रतिनिधियों का कहना है कि परीक्षा फॉर्म भरते समय वेबसाइट बार-बार क्रैश हो रही है, भुगतान करते समय राशि कटने के बावजूद फॉर्म सबमिट नहीं हो पा रहा है और पोर्टल बार-बार बंद हो जा रहा है।

एमएसयू विश्वविद्यालय अध्यक्ष अनिश चौधरी ने बताया कि तकनीकी त्रुटियों की वजह से सैकड़ों छात्र-छात्राएं मानसिक तनाव झेल रहे हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए स्पष्ट कहा कि अगर समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो छात्र संगठन आंदोलनात्मक रुख अपनाने को मजबूर होगा।

विवि सचिव शिवम प्रताप सिंह ने भी विश्वविद्यालय की जवाबदेही पर सवाल उठाते हुए कहा कि छात्रों के भविष्य के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मांग की कि पोर्टल की तकनीकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए ताकि परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो सके।