Bihar

Bihar News : दिल्ली एम्स में लालू यादव का ऑपरेशन सफल ! आईसीयू से जनरल वार्ड में हुए शिफ्ट, जानें क्या हुआ था.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar News : दिल्ली एम्स में लालू यादव का ऑपरेशन सफल ! आईसीयू से जनरल वार्ड में हुए शिफ्ट, जानें क्या हुआ था.

 

 

Bihar News : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की तबीयत को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में लालू यादव का सफल ऑपरेशन हुआ है। आपको बता दें कि राजद प्रमुख पिछले दो दिनों से पीठ में गहरे घाव के कारण गंभीर रूप से बीमार थे, जिसके बाद उन्हें बुधवार शाम एयर एंबुलेंस के जरिए पटना से दिल्ली एम्स लाया गया था। जहां उनका इलाज चल रहा है।

   

एम्स के वरिष्ठ डॉक्टरों ने किया ऑपरेशन: मिली जानकारी के मुताबिक, एम्स के वरिष्ठ डॉक्टरों ने उनका ऑपरेशन किया, जो सफल रहा है। ऑपरेशन के बाद उन्हें आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है, जिससे उनकी तबीयत में सुधार होने की उम्मीद है। लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी और परिवार के अन्य सदस्य भी उनके साथ अस्पताल में मौजूद हैं। डॉक्टर लगातार उनकी निगरानी कर रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि लालू यादव की हालत में जल्द ही सुधार होगा।

तेजस्वी यादव ने बताया पिता को क्या हुआ है? : लालू यादव के दिल्ली पहुंचने से पहले पटना में मीडिया से बात करते हुए उनके बेटे और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू प्रसाद की पीठ और हाथ में घाव हैं। इसके बावजूद मेरे पिता ने सामान्य विमान से यात्रा करना चुना। हालांकि, तबीयत बिगड़ने के बाद लालू यादव को एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली ले जाया गया। आपको बता दें कि लालू यादव कई सालों से डायबिटीज से पीड़ित हैं और उनका हार्ट सर्जरी और किडनी ट्रांसप्लांट भी हो चुका है।

चारा घोटाला मामले में दोषी हैं लालू यादव: आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामलों में दोषी हैं और स्वास्थ्य कारणों से वे कई सालों से जमानत पर हैं। हाल ही में जमीन के बदले नौकरी मामले में ईडी ने लालू परिवार के कई सदस्यों को समन जारी किया था और अलग-अलग समय पर लोगों से पूछताछ भी की थी।

Leave a Comment