Bihar Weather : बिहार में मॉनसून की तरह ठंड भी निकली बेवफा.

Bihar Weather: बिहार में आम तौर पर दीपावली और छठ पूजा के बाद मौसम बदलने के साथ ही ठंड पड़ना शुरू हो जाती है. शुक्रवार सुबह उषा अर्घ्यके साथ छठ महापर्व का समापन हो गया. नवंबर माह का एक सप्ताह बीत चुका है. अभी तक लोगों को ठिठुरन का एहसास नहीं हुआ है. अभी तक बिहार में ठंड का अता पता ही नहीं है. इस वक्त तक बिहार में ठंडी हवाएं माहौल बना देती थीं, लेकिन हाल ये है कि छठ के दिन भी लोगों को हल्की उमस का सामना करना पड़ा.

   

मजबूत पश्चिमी विक्षोभ का नहीं अना बना कारण
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क बना रहा. तापमान भी सामान्य से ऊपर रहा. 8 नवंबर को भी सर्दी का अता पता नहीं है, जबकि अक्टूबर के आखिर से बिहार में ठंड शुरू हो जाती है. इसका मुख्य कारण है पश्चिमी विक्षोभ, अभी तक किसी भी मजबूत पश्चिमी विक्षोभ ने उत्तर भारत के पर्वतीय इलाकों में दस्तक नहीं दिया है. ऐसे में मॉनसून की तरह ठंड भी बेवफा ही निकलेगी.’

तापमान में बड़ी गिरावट तत्काल नहीं
बिहार में फिलहाल कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. आगामी कुछ दिनों तक तापमान में बड़ी गिरावट आने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बिहार में इस सप्ताह कोई अलर्ट नहीं है. पटना, भागलपुर, पूर्णिया, गया, मुजफ्फरपुर समेत अन्य सभी जिलों में मौसम सामान्य शुष्क रहने के आसार हैं.

 

कहीं कोई अलर्ट नहीं
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राजधानी पटना में सुबह के समय हल्की धुंध छाई रहेगी. इसके बाद आसमान साफ रहेगा. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री, जबकि न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. दो दिन बाद तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है. अन्य जिलों में भी कमोबेश यही स्थिति बनी हुई है. फिलहाल बिहार में किसी भी चक्रवाती गतिविधि या बारिश की संभावना नहीं है.

मधुबनी में निकल रहा पसीना, पटना में उमस बरकरार
उत्तर बिहार के मुकाबले दक्षिण के जिलों में गर्मी कम है. दक्षिण बिहार के जिलों में अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्यिसय बना हुआ है, जबकि उत्तरी जिलों में पारा 32 से 34 डिग्री के आसपास है. बिहार में कल सर्वाधिक तापमान मधुबनी जिले में 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना, मुजफ्फरपुर, आरा, बक्सर, औरंगाबाद, गया, बेगूसराय, दरभंगा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, भागलपुर समेत कई जिलों के दिन के तापमान मेंदो डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हुई.

   

Leave a Comment