Bihar News : अब बिहार के गया शहर को अब गयाजी के नाम से जाना जाएगा। नितीश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए गया शहर का नाम बदल ‘गया जी’ कर दिया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई। सरकार द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि पौराणिक ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए गया शहर का नाम गया जी किया जा रहा है।

जानकारी के लिए बता दें कि बिहार के गया जिले को हिंदू धर्म के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। पितृपक्ष में यहां अपने पूर्वजों का पिंडदान करने की परंपरा कई सालों से चली आ रही है। जानकार तो नीतीश सरकार के इस फैसले को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़कर भी देख रहे हैं।

बोधगया में बौद्ध ध्यान एवं अनुभव केंद्र बनेगा :

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव डा. एस सिद्धार्थ ने बताया कि गयाजी नामकरण के साथ ही यह निर्णय भी लिया गया है कि बोधगया जहां निरंतर पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है वहां एक बौद्ध ध्यान एवं अनुभव केंद्र का निर्माण कराया जाएगा।

बढ़ेगी पर्यटकों की संख्या :

सरकार का मानना है कि इससे पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी साथ ही राजस्व बढ़ेगा और लोगों के लिए रोजगार भी सृजित होंगे।

स्वदेश दर्शन स्कीम 2.0 के तहत बौद्ध ध्यान एवं अनुभव केंद्र का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए 165.44 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत की गई है।

