Bihar

Bihar News : बिहार में फर्जी नियुक्ति पत्र कांड में फंसी नर्सें ! स्वास्थ्य विभाग ने दर्ज कराई FIR, जानें क्या है मामला.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar News : बिहार में फर्जी नियुक्ति पत्र कांड में फंसी नर्सें ! स्वास्थ्य विभाग ने दर्ज कराई FIR, जानें क्या है मामला.

 

 

Bihar News : बिहार के स्वास्थ्य विभाग में फर्जी नियुक्ति पत्र के आधार पर नौकरी करने का बड़ा मामला सामने आया है। ये सभी ए ग्रेड की नर्स हैं और सदर अस्पताल गोपालगंज में कार्यरत हैं. इस मामले में सदर अस्पताल गोपालगंज के उपाधीक्षक डॉ. संजीव कुमार ने स्थानीय थाने में 11 स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।

   

आरोप है कि 15 मार्च 2021 को सभी 12 स्वास्थ्य कर्मियों ने स्वास्थ्य विभाग पटना के फर्जी पत्रांक 313(6) के आधार पर नियुक्ति पा ली। उस समय मामले की जांच नहीं हो सकी और तीन साल में सेवा संपुष्टि भी कर दी गई। जब निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं तक शिकायत पहुंची तो इसकी जांच कराई गई। स्वास्थ्य विभाग की जांच में जिस पत्र के आधार पर नियुक्ति हुई थी, वह पत्र ही फर्जी निकला।

वहीं, इस मामले में सिविल सर्जन डॉ. बीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने फर्जी नियुक्ति पत्र पर सदर अस्पताल में तैनात 12 कर्मचारियों की सूची जारी की है।

इनमें नर्स श्रेणी-ए स्वास्थ्य कर्मी जहानाबाद के राकेश कुमार और रणधीर कुमार, अनीसाबाद, पटना के अर्जुन कुमार चौधरी, सीवान के रघुनाथपुर के दिग्विजय कुमार मांझी, दानापुर, पटना के सुनील कुमार चौधरी, खुदागंज, नालंदा के मिंटू कुमार चौधरी, दनियावां, पटना की प्रियंका कुमारी, पीरी बाजार, लखीसराय की शोभा कुमारी, मेदनी चौकी की नीलम कुमारी, वेना, नालंदा के रजनीश कुमार और मेदनी चौक, लखीसराय के संजीव कुमार शामिल हैं। सेवा काल के दौरान ही किरण कुमारी की मौत हो गयी।

Leave a Comment