RPCAU News : डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर में दीक्षांत समारोह 17 जुलाई को आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय राज्य मंत्री कृषि एवं किसान कल्याण श्री भागीरथ चौधरी एवं केंद्रीय राज्य मंत्री कृषि, किसान कल्याण श्री राम नाथ ठाकुर तथा बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा शामिल होंगे। यह जानकारी कुलपति डॉ पी एस पांडेय ने प्रेस वार्ता में दी।

डॉ पी एस पांडेय ने कहा कि केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में परिवर्तित होने के बाद विश्वविद्यालय का यह चौथा दीक्षांत समारोह है। इस दीक्षांत समारोह में 2023 से दिसंबर 2024 तक परीक्षा पास करने वाले छात्रों को डिग्रियां प्रदान की जायेगी। दीक्षांत समारोह के दौरान कई गोल्ड मेडल भी प्रदान किया जाएगा। विश्वविद्यालय के सभी संकाय में पीएचडी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रथम छात्र को विजिटर मेडल, पीजी में सभी संकाय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र को चांसलर मेडल और स्नातक के सभी संकाय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने छात्र को वाइस चांसलर मेडल प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विभिन्न संकायों में डिग्रियों में स्रवश्रेष्ठ सीजीपीए प्राप्त करने वाले 14 छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा।


कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह एक महत्वपूर्ण समारोह होता है। इस दिन छात्रों को उपाधियां दी जाती है और इस आशा के साथ उन्हें समाज को समर्पित किया जाता है कि वे देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्रों ने पिछले दो वर्षों में अपने प्रदर्शन से देश में विश्वविद्यालय की गरिमा को बढ़ाया है । नेट गेट और जेआरएफ की परीक्षा में लगभग हर वर्ष सौ से अधिक छात्रों ने सफलता अर्जित की है। विश्वप्रसिद्ध इरेस्मस मुंडस फेलोशिप अर्जित किया है।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय छात्र केंद्रित निर्णय ले रहा है जिसके परिणाम अब दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय छात्रों को लर्न , अर्न और रिटर्न के लिए प्रेरित करता है।कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय अपने दीक्षांत समारोह में मिथिला की संस्कृति को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह में शामिल सभी अतिथि मिथिला के प्रसिद्ध पाग को धारण करेंगे, जिसे विशेष रूप से भागलपुर के सिल्क फाईबर से बनाया गया है। इसके अतिरिक्त पाग को मधुबनी पेंटिंग से सजाया गया है जो उसके सौंदर्य को और चार चांद लगायेगा।

कुलपति ने कहा कि दीक्षांत समारोह में अंग्रेजी वेशभूषा नहीं धारण की जायेगी। इसके अतिरिक्त दीक्षांत समारोह के दौरान दिए जाने वाले वाइस चांसलर लंच में भी मिथिला और बिहार के व्यंजन पडोसे जायेंगे।
इस मौके पर कुलसचिव डॉ. मृत्युंजय कुमार ने कहा कि इस दीक्षांत समारोह में लगभग आठ सौ छात्रों को डिग्रियां प्रदान की जायेगी। अभी तक तीन सौ पचास से अधिक छात्रों ने दीक्षांत समारोह में उपस्थित होकर उपाधि ग्रहण करने के लिए अप्लाई किया है। कई छात्रों को इन एबसेंसिया भी डिग्री प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान विदेशी छात्रों के लिए बनाए गए अंतर्राष्ट्रीय गेस्ट हाउस और चार सौ बेड वाले एक अन्य हास्टल का भी उद्घाटन करेंगे। ये सभी हास्टल स्टेट आफ द आर्ट फैसिलिटी से लैस है्। विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह को। लेसर अठारह कमिटियां बनाई गई है जो विभिन्न क्षेत्रों में तैयारियां की देख रेख करेंगी।

