बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से कहा कि तुम्हारे पिता को मैंने ही सीएम बनाया। तब, उन्हीं की जाति के लोग कह रहे थे कि आप काहे उन्हें बना रहे हैं। पर, हमने उनको (लालू प्रसाद) ही बना दिया।

मंगलवार को मुख्यमंत्री ने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए ये बातें तब कहीं जब तेजस्वी ने उनके संबोधन के बीच में ही टोका-टोकी शुरू कर दी। सीएम ने नाराजगी जतायी और कहा कि तुमलोग पुरानी बात कुछ नहीं जानते हो।

मुख्यमंत्री ने बिना नाम लिये लालू प्रसाद पर निशाना साधा और कहा कि वो नहीं चाहते थे कि पिछड़ा और अतिपिछड़ा का अलग-अलग आरक्षण का कोटा रहे। वह चाहते थे कि पिछड़ा-अतिपिछड़ा मिलाकर आरक्षण का एक ही कोटा हो। हमने इसका विरोध किया। इसके बाद हम वर्ष 1994 में उनलोगों से अलग हो गये।


सीएम ने कहा कि वर्ष 2005 के पहले बिहार की स्थिति काफी खराब थी। लोग शाम ढलने के बाद घर से निकलने में डरते थे। हमलोगों ने 24 नवंबर, 2005 को सत्ता संभाली और तब से लगातार विकास के कार्य बड़े पैमाने पर हो रहे हैं।
