Bihar

Bihar Police : सीएम नीतीश ने बिहार पुलिस को दिया बड़ा तोहफा, अपराधियों की बढ़ेगी परेशानी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar Police : सीएम नीतीश ने बिहार पुलिस को दिया बड़ा तोहफा, अपराधियों की बढ़ेगी परेशानी.

 

Bihar Police : सीएम नीतीश कुमार ने बिहार पुलिस को बड़ी सौगात दी है। इस सौगात से बिहार पुलिस अब और भी ज्यादा सशक्त हो जाएगी और केस की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी में मदद करेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को सीएम आवास एक अणे मार्ग से पुलिस उपयोग के लिए 520 चार पहिया वाहन और 98 दो पहिया वाहनों का उद्घाटन किया और इस दौरान उन्होंने वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उद्घाटन से पहले मुख्यमंत्री ने पुलिस वाहनों का निरीक्षण किया और अधिकारियों से उनकी कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी ली।

 

पुलिसिंग की कार्य क्षमता और दक्षता में और वृद्धि होगी:

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इन पुलिस वाहनों के उपलब्ध होने से राज्य में पुलिसिंग की कार्य क्षमता और दक्षता में और वृद्धि होगी। साथ ही विधि व्यवस्था बनाए रखने में और सुविधा होगी। कार्यक्रम की शुरुआत में पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने मुख्यमंत्री को ग्रीन प्लांट भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी उपस्थित थे।

ये अधिकारी थे मौजूद:

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृतलाल मीना, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी, अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा सुनील कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय कुंदन कृष्णन, अपर पुलिस महानिदेशक प्रोविजनिंग अजिताभ कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, गृह विभाग के सचिव प्रणव कुमार, पुलिस महानिदेशक पटना रेंज गरिमा मलिक सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।