Bihar

Bihar Election : चिराग पासवान बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे? सामान्य सीट पर चुनाव लड़ने पर कही ये बात.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar Election : चिराग पासवान बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे? सामान्य सीट पर चुनाव लड़ने पर कही ये बात.

 

Bihar Election : बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां लगातार तेज हो रही हैं। चिराग पासवान (Chirag Paswan) की पार्टी को लेकर राज्य में कई तरह की चर्चाएं हैं। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा इस बात को लेकर है कि क्या चिराग पासवान खुद चुनाव लड़ेंगे। यहां तक ​​कहा जा रहा है कि चिराग पासवान आगामी विधानसभा चुनाव में सामान्य सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।

 

सोमवार को जब चिराग पासवान सामने आए तो मीडियाकर्मियों ने सबसे पहले उनसे बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने से जुड़ा सवाल पूछा। इस सवाल के जवाब में चिराग पासवान ने कहा, “मैंने पहले ही कहा है कि पार्टी की जो भी राय होगी, मैं उसका पालन करूंगा। फिलहाल इस पर चर्चा होनी बाकी है।”

जब उनसे पूछा गया कि क्या वे सामान्य सीट से चुनाव लड़ेंगे, तो चिराग ने कहा, “यह प्रस्ताव पार्टी की तरफ से आया है…।”

बिहार में चिराग को लेकर क्या चर्चाएं हैं?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लोजपा (रामविलास) में चिराग पासवान के सामान्य विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर आम सहमति बन गई है। दरअसल, इसके जरिए लोजपा (रामविलास) यह संदेश देना चाहती है कि चिराग अब किसी जाति या वर्ग विशेष के नहीं बल्कि पूरे बिहार के नेतृत्व के दावेदार हैं।

इससे जुड़ा एक ट्वीट बिहार से लोजपा सांसद अरुण भारती ने किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि जब नेता पूरे बिहार का होता है तो सीट का दायरा सीमित क्यों होना चाहिए? उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि कार्यकर्ताओं को भी लगता है कि इस बार चिराग पासवान को बिहार विधानसभा चुनाव आरक्षित सीट से नहीं बल्कि सामान्य सीट से लड़ना चाहिए…

अरुण भारती ने अपने पोस्ट के जरिए दावा किया कि चिराग पासवान अब सिर्फ एक समुदाय की नहीं बल्कि पूरे बिहार की उम्मीद हैं।