Bihar

BSEB Sakshamta Parisha Admit Card 2024: बिहार सक्षमता परीक्षा फेज-2 के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

BSEB Sakshamta Parisha Admit Card 2024: बिहार सक्षमता परीक्षा फेज-2 के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से स्थानीय निकाय शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा 2024 (फेज 2) का आयोजन 23 से 26 अगस्त 2024 तक राज्य के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जायेगा। एग्जाम के लिए आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड बीएसईबी की ओर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट bsebsakshamta.com पर जाकर या इस पेज पर दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र 26 अगस्त तक डाउनलोड किया जा सकता है।

 

इन स्टेप्स से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
बिहार सक्षमता परीक्षा एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट bsebsakshamta.com पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको Sakshamta-2 Admit Card बटन पर क्लिक करना है।
अब आपको एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया कोड भरकर लॉग इन बटन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा पैटर्न
इस एग्जाम में अभ्यर्थियों से बहुविकल्पीय प्रकार के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2.30 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा। एग्जाम से अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे जब भी परीक्षा केंद्र पर जाएं तो एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं, बिना एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

उत्तीर्णांक
इस परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के लिए पास प्रतिशत 40%, पिछड़ा वर्ग (BC) के लिए 36.5%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) 34%, एससी, एसटी, दिव्यांग एवं महिला उम्मीदवारों के लिए 32 फीसदी तय किया गया है।