बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कर री-एग्जाम की मांग पर पटना में फिर से प्रदर्शन शुरू हो गया है। केबीसी फेम बिहार के प्रसिद्ध कोचिंग संचालक खान सर सड़क पर उतर गए हैं। वे पटना के गर्दनीबाग में आन्दोलन स्थल पर जा रहे हैं। उनके साथ सैंकड़ों की संख्या में बीपीएससी अभ्यर्थी मार्च कर रहे हैं।

13 दिसम्बर और चार जनवरी को आयोजित की गयी बीपीएससी पीटी परीक्षा कैंसिल करके दोबारा परीक्षा लेने की मांग को लेकर आज पटना में छात्र सड़कों पर नारेबाजी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि खान सर के पास कुछ ऐसा है जिसे परीक्षा में अनियमितता के तौर पर देखा जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बाद खान सर सबूत के साथ सड़क पर उतरे हैं। उन्होंने जोरदार मांग किया है कि बिहार लोक सेवा आयोग को दोबारा परीक्षा लेना ही होगा। 70वीं बीपीएससी परीक्षा को दोबारा कराने की मांग पर बीपीएससी अभ्यथी पिछले 62 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। पप्पू यादव, प्रशांत किशोर जैसे नेता भी आन्दोलन कर चुके हैं। कांग्रेस नेता राहुल ने गांधी पटना पहुंचकर गर्दनीबाग में धरना पर बैठे छात्रों से मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी री-एग्जाम की मांग की है।


बीपीएससी पीटी परीक्षा का मामला पटना हाईकोर्ट में चल रहा है। पप्पू यादव और प्रशांत किशोर ने संपन्न परीक्षा को रद्द करने और री एग्जाम की मांग करते हुए मामला दायर किया है। प्रदर्शनकारी छात्र छात्राओं पर पटना प्रशासन की ओर से दर्ज मुकदमे को वापस लेने की भी मांग की गयी है। इस मामले में 28 फरवरी को अगली सुनवाई होने वाली है।
