Bihar

BPSC 70th CCE 2024 : बीपीएससी पीटी के केंद्रों की आज मिलेगी जानकारी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
BPSC 70th CCE 2024 : बीपीएससी पीटी के केंद्रों की आज मिलेगी जानकारी.

 

 

बिहार लोकसभा आयोग (बीपीएससी) की ओर से 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अभ्यर्थियों को मंगलवार से परीक्षा केंद्र की जानकारी मिलने लगेगी। आयोग ने सोमवार की देर रात्रि से अभ्यर्थियों का केंद्र अपलोड कर दिया है। पटना में 50 हजार अभ्यर्थियों का केंद्र बना है।

   

सबसे बड़ा केंद्र बिहार बोर्ड की ओर निर्मित बापू परीक्षा परिसर में बनाया गया है। यहां 12000 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसके अलावा कई कॉलेज और स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी। एक घंटा पहले छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। तीन स्तर पर अभ्यर्थियों की जांच होगी।

आयोग के संयुक्त सचिव कुंदन सिन्हा ने बताया कि अबतक चार लाख से अधिक छात्रों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिया है। परीक्षा में शामिल होने के लिए चार लाख 80 हजार ने आवेदन किया है। इधर, परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि सभी जिलों के डीएम को पत्र भेजा जा चुका है। सबा नौ सौ केंद्रों पर परीक्षा होगी। अभ्यर्थी किसी तरह की अफवाह से दूर रहे। पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा ली जाएगी।

Leave a Comment