Bihar

BJP MLA Accident : सड़क हादसे में बाल-बाल बचे भाजपा विधायक ! कार और बाइक में भीषण टक्कर, चार लोग घायल.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
BJP MLA Accident : सड़क हादसे में बाल-बाल बचे भाजपा विधायक ! कार और बाइक में भीषण टक्कर, चार लोग घायल.

 

 

BJP MLA Accident : बिहार के खजौली से भाजपा विधायक अरुण शंकर प्रसाद की इनोवा कार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। जयनगर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र में एनएच-527बी पर शुक्रवार को हुए इस हादसे में बाइक सवार तीन लोग और खुद विधायक घायल हो गए। घटना दुल्लीपट्टी के समीप एसएसबी कैंप के पास हुई।

   

जानवर को बचाने के दौरान हुआ हादसा :

जानकारी के अनुसार विधायक अरुण शंकर प्रसाद अपने बॉडीगार्ड और पीए के साथ जयनगर से कलुआही एक कार्यक्रम में जा रहे थे। इसी दौरान सड़क पर अचानक एक कुत्ता आ गया, जिसे बचाने के प्रयास में उनकी कार अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही बाइक से टकरा गई।

बाइक पर सवार तीन लोगों में दो पुरुष और एक लड़का शामिल था, जो जयनगर की ओर जा रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार सड़क पर गिर गए और उनकी बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। विधायक की इनोवा कार का अगला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

 

 

स्थानीय लोगों ने बचाया :

घटना के तुरंत बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। उन्होंने विधायक और वाहन में सवार अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। विधायक ने घायलों को अपनी कार से जयनगर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया।

जयनगर अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. रोनित ने बताया कि तीनों बाइक सवारों को प्राथमिक उपचार दिया गया है। इनमें से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर किया जाएगा। विधायक को मामूली चोटें आई हैं और उनका भी इलाज चल रहा है।

घटनास्थल पर अफरा-तफरी :

दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। भारी भीड़ के बीच पुलिस ने स्थिति को संभाला और घटनास्थल पर यातायात को सामान्य कराया। विधायक का कहना है कि दुर्घटना अचानक हुई और वे पूरी घटना से काफी दुखी हैं।

वाहन क्षतिग्रस्त :

इस दुर्घटना में विधायक की कार और बाइक दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, विधायक और वाहन में सवार अन्य लोग ज्यादा चोटिल होने से बच गए। वहीं, जयनगर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। हादसे के पीछे की परिस्थितियों को समझने और सही कारणों का पता लगाने के लिए बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

Leave a Comment