Bihar Politics : बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार एनडीए का चेहरा होंगे और अगर एनडीए चुनाव जीतती है तो नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे। बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने इसकी पुष्टि की है। उक्त बातें बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख ने मीडिया से बातचीत में कही।
न्यूज 18 से बातचीत में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार एमएलसी संजय मयूख ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि बिहार में एनडीए का चेहरा नीतीश कुमार ही होंगे। इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने तेजस्वी यादव द्वारा एनडीए पर बीच-बीच में निशाना साधने को लेकर कहा कि सच तो यह है कि उन्हें मौका मिला, बल्कि उनके पूरे परिवार को मौका मिला लेकिन उन्होंने सीधे तौर पर बिहार के विकास को रोक दिया।
उनका मानना था कि विकास से वोट नहीं मिलते, लेकिन हमने यह साबित कर दिया है। सीएम नीतीश कुमार ने यह साबित कर दिया है कि विकास से ही वोट मिलते हैं, इसलिए हम विकास के रास्ते पर चलते रहेंगे, चाहे तेजस्वी यादव कितने भी हमले करें।’
इस दौरान जब संजय मयूख से पूछा गया कि क्या एनडीए बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के चेहरे पर लड़ेगी? तब संजय मयूख ने कहा, ‘जरूर, इसमें कोई शक-शुबहा नहीं है। हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़े, लड़ रहे हैं और आगे भी लड़ेंगे। साथ ही नीतीश कुमार ही सीएम फेस भी होंगे और इसमें कोई अगर मगर नहीं है। हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में हैं।’
निशांत को लेकर क्या बोले संजय मयूख ?
नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की अटकलों पर संजय मयूख ने कहा कि निशांत कुमार एक योग्य पिता के योग्य पुत्र हैं, इसमें फैसला उनका अपना होगा और फैसला जनता दल यूनाइटेड का होगा। अगर वे राजनीति में आते हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे। संजय मयूख ने यह भी कहा कि हार की वजह से आरजेडी में घमासान मचा हुआ है। इसलिए भविष्य में कई लोग एनडीए में आ सकते हैं। संजय मयूख ने उम्मीद जताई है कि एनडीए आगामी चुनाव में 210 सीटें जीतेगी।
Samastipur Crime : समस्तीपुर में गुरुवार की सुबह एक अधेड़ का शव आम के पेड़…
Samastipur News : समस्तीपुर में अवैध शराब की तस्करी करने वाले इतने बेखौफ हैं कि…
बिहार में यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर अब कड़ी नजर…
Samastipur Crime : समस्तीपुर में संगठित व बड़े आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण के लिए भूमि…
Holika Dahan 2025 : हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन का…
Health Department Recruitment : बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार 12 लाख सरकारी नौकरी देने…