Bihar Weather News : बिहार में झुलसा देने वाली गर्मी के बीच राहत की खबर है। मौसम विज्ञान केंद्र, पटना ने बिहार के कई जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कोसी और सीमांचल के जिलों में मध्यम दर्ज की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान हवा की रफ्तार तीस से चालीस किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को राज्य के पटना, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सारण, शिवहर, सीतामढ़ी, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, बेगूसराय, खगड़िया, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार में बारिश और वज्रपात के आसार हैं।

सोमवार शाम से ही पटना समेत कई जिलों का मौसम अचानक बदल गया। पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर और पूर्वी चंपारण के कुछ इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई। वहीं मंगलवार सुबह से ही पूर्णिया, बेगूसराय समेत कई जिलों में मौसम सुहाना है। धूप-छांव का खेल जारी है। मौसम विभाग ने बारिश और वज्रपात को लेकर सावधान रहने की अपील की है।

मौसम वैज्ञानिक की मानें तो निचले क्षोभमंडल में चक्रवाती परिसंचरण के रूप में एक पश्चिम विक्षोभ सक्रिय है। इसके प्रभाव से तेज हवा के साथ मध्यम दर्जे की बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात के आसार बन रहे हैं। 15 मई से पूरे बिहार में प्री-मानसून के आसार हैं।


इन जिलों में हीट वेव का असर : वहीं भोजपुर, बक्सर, अरवल, जहानाबाद, कैमूर, गया, औरंगाबाद, नवादा, नालंदा, समेत कई जिलों में हीट वेव का असर बना रहेगा। इन जिलों में पारा 40 डिग्री के पार रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने इन जिलों के लोगों से लू से सावधान रहने की अपील की है।


