Bihar

Bihar Weather: बिहार के 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, पटना से बेतिया तक झमाझम के आसार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar Weather: बिहार के 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, पटना से बेतिया तक झमाझम के आसार.

 

 

Bihar Weather Today: बिहार में मॉनसून के सक्रिय होने से राज्यभर में भारी बारिश का दौर फिर से जारी है। मौसम विभाग ने मंगलवार को छपरा और वैशाली समेत 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं, पटना से बेतिया और किशनगंज तक कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम दर्जे की बरसात होने के आसार हैं। इसके साथ ही उत्तर बिहार के एक-दो जिलों को छोड़कर राज्यभर में वज्रपात का खतरा बना रहेगा, इसके लिए येलो अलर्ट जारी कर लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है। अगले 48 घंटे के भीतर राज्य में झमाझम बारिश होने के आसार हैं।

   

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार को छपरा, सीवान, गोपालगंज, वैशाली, भोजपुर और किशनगंज जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं। वहीं अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं बूंदाबांदी होती रहेगी। पटना मौसम केंद्र ने मंगलवार सुबह तात्कालिक अलर्ट जारी कर बेतिया (पश्चिम चंपारण), मोतिहारी (पूर्वी चंपारण), गया, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, पटना, शिवहर, समस्तीपुर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान, सारण (छपरा), सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर और मधुबनी जिले में तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई।

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो इस हफ्ते बिहार में अच्छी बारिश होने की संभानाएं हैं। अगले 48 घंटे तक राज्यभर में झमाझम बारिश होने के आसार जताए जा रहे हैं। मंगलवार को पश्चिमी बिहार और सीमांचल में तेज बारिश होगी। वहीं, बुधवार को दक्षिण बिहार के जिलों में भारी बारिश की आशंका है। बता दें कि पिछले महीने मॉनसून के कमजोर होने से बिहार में बारिश का औसत 50 फीसदी तक घट गया था। इसके बाद सूखे की आशंका जताई जा रही थी। हालांकि, अब मॉनसून फिर से सक्रिय हो गया है तो किसानों और आम लोगों के चेहरों पर रौनक लौट आई है।

Leave a Comment