Bihar Weather Today: बिहार में बीते 24 घंटे के भीतर खराब मौसम की वजह से जगह-जगह तबाही का मंजर देखने को मिला है। हालांकि, मौसम का कहर अभी खत्म नहीं होने वाला है। राज्यभर में शुक्रवार को भी आंधी, बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर बिहार, कोसी और सीमांचल के जिलों में कुछ जगहों पर भारी बारिश की भी चेतावनी है। लोगों से खराब मौसम में सावधान रहने की अपील की गई है। बता दें कि गुरुवार को आंधी, पानी और ठनका की वजह से राज्य भर में 58 लोगों की मौत हो गई थी।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने और तेज रफ्तार से हवा चलने की आशंका है। इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। इसके अलावा कई जगहों पर बूंदाबांदी के भी आसार हैं। मौसम विभाग ने 10 जिलों में ऑरेंज और बाकी में येलो अलर्ट जारी किया है।

पटना मौसम केंद्र के अनुसार पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार जिले में भारी बारिश की आशंका है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो बिहार में 12 अप्रैल तक मौसम खराब रहेगा। अगले सप्ताह आंधी-बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी और फिर से तापमान में बढ़ोतरी होगी।


मौसम खराब होने पर बरतें ये सावधानियां-

कच्चे मकान, पेड़, बिजली के पोल के नीचे खड़ें हों तो तुरंत पक्की इमारत की शरण लें, आकाशीय बिजली का खतरा रहता है
खराब मौसम में खेत में काम न करें
आंधी चलने पर टिन, छप्पर आदि उड़ने की आशंका रहती है, इनसे बचें
किसानों ने अगर फसल काट ली है तो उसे सुरक्षित स्थान पर रख दें
