Bihar

Bihar Weather News : बिहार में बदला मौसम का मिजाज ! कई जिलों में हो रही बूंदाबांदी, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar Weather News : बिहार में बदला मौसम का मिजाज ! कई जिलों में हो रही बूंदाबांदी, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट.

 

Bihar Weather News : बिहार में रविवार की सुबह अचानक मौसम बदल गया है। इस समय कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो रही है। वहीं बक्सर और मुजफ्फरपुर में हल्की बारिश देखने को मिली। पटना में सुबह से ही धूप-छांव का खेल देखने को मिला। आसमान में बादल और सूरज की आवाजाही रही, जिससे तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। पटना में दिनभर हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

 

12 जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट: इस बीच मौसम विभाग ने आज 18 जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल शामिल हैं। इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और वज्रपात की संभावना है। साथ ही तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी हो रही है, जिसका असर बिहार के मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। इसके कारण आने वाले दो दिनों यानी 16 और 17 मार्च को कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, साथ ही वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है।

सोमवार से बुधवार तक इतना रह सकता है तापमान:

मौसम विभाग ने आगे बताया कि अगले एक सप्ताह के दौरान बिहार में तेज हवाएं चलने की संभावना है। इस बीच कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है। सोमवार से बुधवार तक अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। इधर, पिछले 24 घंटे में बिहार के किशनगंज जिले में अधिकतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जिससे तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। राज्य के अन्य हिस्सों में बढ़ रहे तापमान के बीच यह गिरावट राहत का संकेत है।

खराब मौसम में सभी को बहुत सावधान रहना चाहिए:

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान बारिश और बिजली गिरने को लेकर बहुत सावधान रहें। खराब मौसम होने पर आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का पालन करें, ताकि बिजली गिरने से बचा जा सके। खराब मौसम के दौरान घर के अंदर रहें और सुरक्षित रहें। मौसम विभाग ने लोगों से यह भी अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान अपने पशुओं और खुद के साथ बाहर जाने से बचें। आंधी-तूफान के दौरान पेड़-पौधों के नीचे शरण न लें। बारिश के दौरान सुरक्षित स्थान पर जाकर बैठें।