Bihar

Bihar Weather Alert : बिहार के कई जिलों में कोहरा, मौसम का हाल ख़राब.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar Weather Alert : बिहार के कई जिलों में कोहरा, मौसम का हाल ख़राब.

 

Bihar Weather Forecast : बिहार में सुबह और रात के वक्त लोगों को ठंड का अहसास हो रहा है। दोपहर के वक्त धूप खिलने की वजह से लोगों को राहत मिल रही है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अभी कोहरे का असर जारी रहेगा। मंगलवार की सुबह राज्य के कई जिलों में कोहरा नजर आया। मौसम विभाग ने यह भी अनुमान जताया है कि पछुआ हवा की वजह से अभी ठंड का असर जारी रहेगा।

 

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, जनवरी के अंत और फरवरी महीने के शुरुआत दिनों में बिहार में कोहरे का प्रकोप नजर आएगा। हालांकि, दिन चढ़ने के बाद धूप निकलने से लोगों को राहत भी मिलेगी। पश्चिम हिमालय के क्षेत्रों में दो पश्चिमी विक्षोभों के सक्रिय होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि हिमालय के तराई वाले इलाकों में घना कोहरा और राजधानी पटना में हल्का कोहरा सुबह के वक्त देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग का यह भी कहना है कि अभी कुछ दिनों तक दोपहर के वक्त धूप निकलेगी लेकिन इसके साथ-साथ पछुआ हवा का असर भी देखने को मिलेगा।

अगले 48 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस वृद्धि की संभावना है। इसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है जिससे ठंड बढ़ेगी। किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, शिवहर, सीतामढ़ी, पश्चिम चंपारण समेत कुछ अन्य जिलों मं घना कोहरा नजर आ सकता है।