Bihar

Bihar Weather: बिहार के आसमान पर रहेगा बादलों का कब्जा, 20 जिलों में बारिश का अलर्ट.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar Weather: बिहार के आसमान पर रहेगा बादलों का कब्जा, 20 जिलों में बारिश का अलर्ट.

 

 

Bihar Weather: बिहार में चक्रवाती तूफान ‘डाना’ का असर अभी भी बना हुआ है. यही वजह है कि 20 जिलों में अगले 48 घंटों में बारिश होने की संभावना है. ओडिशा में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण बिहार में पुरवा हवा चल रही है. इस वजह से अगले 2 से 3 दिनों तक अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. हालांकि, यह वृद्धि सामान्य तापमान के आसपास ही रहेगी. बिहार में अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.

   

मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार ‘डाना’ अब कमजोर पड़ गया है, लेकिन इसके कारण पुरवा हवा चलने से 31 अक्टूबर तक तापमान में गिरावट नहीं आएगी. दीपावली के बाद ही न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आने की उम्मीद है. इस बीच 20 जिलों में अगले 48 घंटे के दौरान घने बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, जहानाबाद, बेगूसराय, लखीसराय, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में बारिश की संभावना जतायी गयी है.

अब बिहार में ठंड ने मारी एंट्री
पिछले तीन दिनों से समुद्री चक्रवातीय वर्षा एवं हवा के कारण वातावरण में पर्याप्त ठंड व्याप्त है. रात में ठंड महसूस होने लगी है. बीमार लोगों के अलावा छोटे बच्चों, बुजुर्गों की तकलीफ बढ़ गई है. सोमवार की सुबह आठ बजे से शाम तक रूक-रूककर रिमझिम ओश आसमान से गिरती रही. पूरे दिन आसमान बादलों से ढका रहा. हवा के झोंकों एवं आंशिक वर्षा ने ठंड की दस्तक मानों करा दी है. बिहार में कई जगहों पर कीचड़ व गंदगी हो गई है. इससे बाजार करने निकले लोगों को दिक्कत हुई.

Leave a Comment