Bihar School Open : बिहार में सभी स्कूल सोमवार, 20 जनवरी से फिर से खुलेंगे। यह आदेश पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने जारी किया है। जिसके अनुसार यह आदेश सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा। विदित हो कि राज्य में ठंड के कारण 8वीं तक के सभी स्कूल बंद थे।
आपको बता दें कि कई दिनों से स्कूल बंद थे, जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। जब ठंड कम हुई तो डीएम ने स्कूल खोलने का फैसला लिया। अब बच्चे फिर से स्कूल जा सकेंगे और अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगे। स्कूल का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक रहेगा।
कल से खुलेंगे सभी सरकारी और निजी स्कूल :
पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने स्कूलों के खुलने का समय तय कर दिया है। ठंड को देखते हुए 25 जनवरी तक स्कूल, आंगनबाड़ी और प्री-स्कूल सुबह 9 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक चलेंगे। बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किया गया है। पटना के सभी सरकारी और निजी स्कूल 20 जनवरी से खुलेंगे। अब पटना के तरह अन्य जिलों में भी स्कूल खोलने के आदेश जारी हो सकते हैं।
आदेश 20 जनवरी से 25 जनवरी तक लागू रहेगा :
डीएम चंद्रशेखर सिंह की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा-163 के अंतर्गत पटना जिले के सभी निजी/सरकारी विद्यालयों (पूर्व विद्यालय आंगनबाड़ी केंद्र) में सभी कक्षाओं के लिए सुबह 9 बजे से पहले और दोपहर 3.30 बजे के बाद शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक रहेगी। स्कूल प्रबंधन को यह निर्देश दिया जाता है। यह आदेश 20 जनवरी से 25 जनवरी तक लागू रहेगा।
Cyber Fraud : बिहार के अररिया से साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है।…
Bihar Land Survey : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग राज्य में भूमि अभिलेखों को अद्यतन…
Samastipur Rail News : केंद्रीय बजट 2025 में बिहार को कई बड़ी सौगात मिली है।…
समस्तीपुर के गोला रोड चौक स्थित रेजोनेंस कोचिंग में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर…
समस्तीपुर के काशीपुर स्थित मेरियन क्रॉस स्कूल में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा…
समस्तीपुर शहर के ताजपुर रोड स्थित अरोमा कोचिंग क्लासेस में सोमवार, 3 फरवरी को सरस्वती…