Bihar

Bihar Politics : सीएम आवास का घेराव करने जा रहे कन्हैया कुमार को पटना पुलिस ने हिरासत में लिया.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar Politics : सीएम आवास का घेराव करने जा रहे कन्हैया कुमार को पटना पुलिस ने हिरासत में लिया.

 

 

Bihar Politics : सीएम आवास घेरने जा रहे कन्हैया कुमार को पटना पुलिस ने हिरासत में लिया। कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को शुक्रवार को पटना पुलिस ने हिरासत में लिया। उन्हें उस समय हिरासत में लिया गया, जब वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास का घेराव करने जा रहे थे। उनके साथ युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभान, बिहार युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गरीबदास समेत 30 से अधिक कार्यकर्ताओं को भी पुलिस ने हिरासत में लिया।

   

कन्हैया कुमार के नेतृत्व में कांग्रेस ने ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ नाम से पदयात्रा की थी। यह पदयात्रा ऐतिहासिक गांधी आश्रम से होते हुए आज पटना में समाप्त हुई। इसके समापन के बाद सभी कार्यकर्ता सीएम हाउस की ओर बढ़ गए।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पहले वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। जब प्रदर्शनकारी नहीं माने तो पुलिस ने सख्ती दिखाई और सभी को हिरासत में ले लिया। इसके बाद माहौल शांत हुआ।

हिरासत में लिए जाने से पहले कन्हैया कुमार ने कहा, ”बीजेपी ने नीतीश कुमार को अपनी गिरफ्त में ले रखा है, जबकि होना इसके उलट चाहिए था. नीतीश कुमार की वजह से ही केंद्र में मोदी सरकार सत्ता में है।” इस बीच बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, ”मेरी लड़ाई बेरोजगारी के खिलाफ है। अगर कांग्रेस जैसी पार्टियां भी इन मुद्दों पर सड़कों पर उतर रही हैं तो यह अच्छी बात है। ‘

पदयात्रा के समापन पर पटना पहुंचे कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने भी नीतीश कुमार और जेडीयू सरकार पर हमला बोला। उन्होंने खास तौर पर पेपर लीक जैसे मुद्दों पर बिहार सरकार को कटघरे में खड़ा किया।

Leave a Comment