Bihar

Bihar Police : सेल्फी लेने वाले पुलिस कर्मियों की जाएगी नौकरी, DGP विनय कुमार का फरमान.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar Police : सेल्फी लेने वाले पुलिस कर्मियों की जाएगी नौकरी, DGP विनय कुमार का फरमान.

 

बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों को आम जनों, स्थानीय प्रतिनिधि व मीडिया कर्मियों के साथ ली जाने वाली फोटो व सेल्फी पर रोक लगा दी है। उन्होंने सभी क्षेत्रीय आईजी, डीआईजी व जिलों के एसपी को पत्र लिखकर इससे अवगत कराया है। डीजीपी ने कहा है कि कतिपय लोगों द्वारा निहित स्वार्थ में सेल्फी का अनुचित उपयोग कर काम कराने का प्रयास किया जा रहा है। चूंकि बिहार पुलिस को सौंपी गयी कार्य प्रकृति काफी संवेदनशील होती है, इसलिए पुलिस पदाधिकारी शिष्टाचार भेंट के क्रम में सेल्फी/ फोटोग्राफ आदि से यथासंभव परहेज करें।

 

DGP का सख्त आदेश 

बिहार के डीजीपी विनय कुमार  के आदेश के अनुसार अब पुलिस पदाधिकारियों को आम लोगों, जनप्रतिनिधियों और मीडिया कर्मियों के साथ सेल्फी या फोटो खिंचवाने से सख्त मना है। इस संबंध में उन्होंने सभी क्षेत्रीय आईजी, डीआईजी और जिलों के एसपी को पत्र भेजकर निर्देश जारी किए हैं।

फोटो का होता है अनुचित इस्तेमाल 

डीजीपी ने कहा कि कुछ लोग निहित स्वार्थ साधने के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ ली गई तस्वीरों का अनुचित इस्तेमाल कर रहे हैं। चूंकि बिहार पुलिस की कार्यप्रणाली बेहद संवेदनशील है, इसलिए शिष्टाचार भेंट के दौरान भी फोटो या सेल्फी लेने से परहेज करना चाहिए।

आदेश की अवहेलना पर होगी सख्त कार्रवाई 

उन्होंने स्पष्ट किया कि आदेश की अवहेलना होने पर आचार नियमावली के प्रावधानों के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी ने यह भी याद दिलाया कि बिहार सरकारी सेवक आचार नियमावली, 1976 और अखिल भारतीय सेवा (आचार) नियमावली, 1968 पुलिस पदाधिकारियों पर भी लागू होती हैं।