बिहार के 1580 पैक्सों में चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो जाएगी। पहले चरण के नामांकन फॉर्म 13 नवंबर तक भरे जा सकेंगे। नाम वापसी 19 नवंबर को होगी। मतदान 26 नवंबर को होगा।
राज्य में कुल पांच चरणों में पैक्स चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। प्रत्येक चरण में नामांकन फॉर्म भरने के लिए तीन दिनों का मौका दिया जाएगा। पहले चरण के नामांकन फॉर्म की स्क्रूटिनी 14 से 16 नवंबर के बीच होगी। 26 नवंबर को मतदान होगा। मतदान के दिन या अगले दिन मतगणना होगी। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के सचिव पुरुषोत्तम पासवान ने बताया कि दूसरे चरण के लिए नामांकन 13, 14 और 16 नवंबर को होगा। 17 और 18 को स्क्रूटिनी होगी। नाम वापसी 20 तक होगा। तीसरे चरण के लिए 16 से 18 तक नामांकन होगा। स्क्रूटिनी 19 और 20 को होगी। नाम वापसी 22 तक होगी। चौथे चरण के लिए 17 से 19 तक तक नामांकन होगा। स्क्रूटिनी 20 और 21 को होगी। नाम वापसी 23 तक होगी। अंतिम चरण के लिए नामांकन फॉर्म 19, 20 और 21 को भरा जाएगा।
स्क्रूटिनी 22 और 23 को होगी। नाम वापसी 26 तक होगी। पहले चरण का मतदान 26 नवंबर, दूसरे चरण का 27, तीसरे का 29, चौथे का एक दिसंबर और पांचवें का 3 दिसंबर को होगा। पहले चरण का चुनाव चिह्न का आवंटन 19 नवंबर, दूसरे चरण के लिए 20, तीसरे चरण के लिए 22, चौथे चरण के लिए 23 और अंतिम चरण के लिए 26 को होगा।
पहले चरण में सबसे ज्यादा पटना के 80 पैक्स: पहले चरण के लिए अररिया के 25, अरवल के 19, औरंगाबाद के 65, कटिहार के 35, कैमूर के 26, किशनगंज के 39, खगड़िया के 22, गया के 69, गोपालगंज के 54, जमुई के 31, जहानाबाद के 30, दरभंगा के 22, गया के 69, गोपालगंज के 54, जमुई के 31, जहानाबाद के 30, दरभगा के 22, नवादा के 64, नालंदा के 47, पटना के 80, पूर्णिया के 33 पैक्सों के लिए नामांकन फॉर्म भरे जाएंगे। इसके अलावा पूर्वी चंपारण के 69, पश्चिमी चंपारण के 50, बक्सर के 72, बेगूसराय के 43, बांका के 29, भागलपुर के 33, भोजपुर के 43, मुंगेर के 11, मुजफ्फरपुर के 74, मधेपुरा के 41, मधुबनी के 38, रोहतास के 51, लखीसराय के 22 और वैशाली के 55 पैक्सों में नामांकन फॉर्म भरे जाएंगे। वहीं, शेखपुरा के 13, शिवहर के 20, सुपौल के 40, समस्तीपुर के 50, सहरसा के 22, सारण के 52, सतीामढ़ी के 37 और सीवान के 44 पैक्सों के लिए नामांकन फॉर्म भरे जाएंगे।
Bihar News : बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है. पटना सिविल…
Bihar Cabinet: बिहार के सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैबिनेट की अहम…
बिहार के सभी कॉलेजों में छात्रों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जायेगी। लाइब्रेरी राष्ट्रीय उच्च…
Samastipur News : समस्तीपुर के रोसड़ा में शुक्रवार की सुबह लीची के बगीचे में एक…
Samastipur Crime : समस्तीपुर में शुक्रवार को एक युवक का शव मिलते ही सनसनी फैल…
Samastipur News : समस्तीपुर जिले के ताजपुर फल सब्जी मंडी में टमाटर के थोक दाम…