Bihar

Bihar News : बर्बरता ! महिला की निर्मम हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंका, दोनों पैरों में ठोंकी कीलें.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar News : बर्बरता ! महिला की निर्मम हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंका, दोनों पैरों में ठोंकी कीलें.

 

 

Bihar News : बिहार के नालंदा में एक अज्ञात महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. शव को देखने से लगता है कि उसकी पहले बेरहमी से हत्या की गई, फिर शव को सड़क किनारे खेत में फेंक दिया गया। घटना चंडी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव की है। बुधवार की सुबह जब स्थानीय लोगों ने शव को देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान में जुट चुकी है।

   

शव की पहचान नहीं हो सकी:

हालांकि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मृतक महिला नाइटी पहनी हुई और उसकी उम्र लगभग 26 वर्ष बतायी जा रही है। महिला के हत्या पैर में कील ठोका हुआ है। जिससे आशंका जताई जा रही है कि कत्ल से पहले उसके साथ अमानवीय अत्याचार किया गया है। सबसे भयावह बात यह है कि महिला के दोनों पैरों में कई कीलें ठोकी गई थीं, जिससे हत्या की बर्बरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। यही नहीं महिला के हाथ में बैंडेज भी लगा मिला है।

महिला का शव मिलने के बाद इलाके के लोग अलग-अलग तरह के कयास लगा रहे हैं। हालांकि, इन सभी बातों का खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से जांच में सहयोग करने की अपील की है ताकि मृतक की पहचान हो सके और आरोपियों को पकड़ा जा सके। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि मामले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा और दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने की हर संभव कोशिश की जाएगी।

पुलिस जांच में जुटी :

इस मामले में चंडी थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। शव की पहचान करने की कोशिश की गई लेकिन अब तक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है और फिलहाल उसे पहचान के लिए मरचुरी में रखा गया है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला की हत्या किस कारण से की गई होगी।

Leave a Comment