Bihar

Road Accident : बिहार में रफ्तार का कहर ! मुजफ्फरपुर में 4 वाहनों में भीषण टक्कर, एक महिला समेत दो की मौत.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Road Accident : बिहार में रफ्तार का कहर ! मुजफ्फरपुर में 4 वाहनों में भीषण टक्कर, एक महिला समेत दो की मौत.

 

Road Accident : बिहार के मुजफ्फरपुर में रफ्तार का कहर देखने की मिला है। एक साथ चार वाहनों की टक्कर हो गई जिसमें दो लोगों की जान चली गई। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। हादसे के बाद सड़क जाम हो गई। मौके पर पहुंची कांटी थाना पुलिस ने जाम खुलवाया और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। सभी वाहनों को जब्त कर थाने ले जाया गया।

 

मृतकों में एक की पहचान मिठनपुरा थाना क्षेत्र के निवासी के रूप में हुई है, जबकि दूसरे मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। हादसे के शिकार लोगों के परिजन एसकेएमसीएच पहुंच गए हैं। स्थानीय लोगों ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार एक लेन में वाहनों के चलने के कारण यह हादसा हुआ। दरअसल, कांटी में एनएच 27 फोर लेन पर एलिवेटेड रोड निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके कारण एक लेन में यातायात अवरुद्ध हो गया है। एक ही लेन में वाहन ऊपर-नीचे दोनों तरफ चलते हैं। हादसे में एक कार, दो बाइक और एक भारी ट्रक में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटनास्थल पर जुटे लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। इलाज के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही कांटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा सड़क जाम को खुलवाया।