Bihar

Bihar News : हाजीपुर में परिवहन विभाग की टीम पर हमला, महिला अधिकारी से मारपीट, गाड़ी के शीशे तोड़े.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar News : हाजीपुर में परिवहन विभाग की टीम पर हमला, महिला अधिकारी से मारपीट, गाड़ी के शीशे तोड़े.

 

 

Bihar News : बिहार के हाजीपुर में अपराधियों ने जिला परिवहन विभाग की टीम पर हमला कर दिया। हमलावरों ने एक महिला अधिकारी के साथ मारपीट और बदसलूकी की। एक अन्य साथी अधिकारी पर भी हमला किया गया। इस हमले में परिवहन विभाग की दो गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए। यह घटना बुधवार को हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग पर सदर थाना क्षेत्र के सैदपुर रजौली पेट्रोल पंप के पास हुई। इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।

   

जानकारी के अनुसार, परिवहन विभाग की टीम हाजीपुर में वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान बालू लदे एक ओवरलोड वाहन का चालान काटने को लेकर बवाल हो गया। असामाजिक तत्वों ने जिला परिवहन विभाग के कर्मचारियों पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि हमलावरों की संख्या 20 से अधिक थी। सभी कार और बाइक से आए थे। उनके हाथ में लाठी-डंडे और हथियार भी थे।

इस हमले में जिला परिवहन विभाग के तीन कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। साथ ही गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। सरकारी कर्मचारियों पर खुलेआम हुए हमले ने शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Comment