Bihar News : बिहार में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सारण जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र में पुलिस ने होटल में चल रहे बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक महिला समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपाधीक्षक बसंती टुडू ने बताया कि स्थानीय भगवान बाजार थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि होटल में अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं। जिसके बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मौके से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है। इसके बाद पुलिस ने होटल को सील कर दिया है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
इस संबंध में संबंधित थाने की पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में होटल संचालक समेत सेक्स रैकेट से जुड़े अन्य लोग शामिल हैं। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। इस मामले में होटल मालिक की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
इस संबंध में सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि भगवान बाजार थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड स्थित फौजी होटल के होटल संचालक द्वारा अपने होटल में अवैध देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है। सूचना के आधार पर मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक बसंती टुडू के नेतृत्व में एक टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश के आधार पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान उक्त होटल के कमरे से कुछ लोगों को आपत्तिजनक स्थिति में हिरासत में लिया गया। इस दौरान कमरे से कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई।
इस संबंध में भगवान बाजार थाना कांड संख्या-41/25 के तहत धारा-3/4/5/6 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम दर्ज कर उक्त फौजी होटल को सील कर दिया गया है। छापेमारी में मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक बसंती टुडू, पुलिस निरीक्षक सह भगवान बाजार थाने के थानाध्यक्ष सुभाष कुमार और सब इंस्पेक्टर सुजीत कुमार सहित थाने के अन्य सिपाही और जवान शामिल थे।