Bihar News : बिहार में शराब तस्करी पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान उत्पाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बलथरी चेकपोस्ट पर एक बस की तलाशी के दौरान पुलिस ने एक बैग में छिपाकर रखे गए 40 लाख रुपये के पुराने नोट बरामद किए हैं। जब्त नोटों में 1000 और 500 के बंद हो चुके नोट शामिल हैं। जिन्हें सरकार पहले ही अमान्य घोषित कर चुकी है।
शराब तस्करी की जांच में खुली नोटों की खेप :
होली के मद्देनजर उत्पाद विभाग और कुचायकोट थाने की टीम यूपी से बिहार आने वाले वाहनों की सख्ती से जांच कर रही है। इसी दौरान एक बस को रोककर उसकी तलाशी ली गई, जिसमें यात्रियों के बैग की जांच के दौरान पुराने नोटों से भरा बैग मिला।
बस ड्राइवर हिरासत में, नोटों के मालिक का अब भी पता नहीं
सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि बस के ड्राइवर और क्लीनर को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पुराने नोटों की इतनी बड़ी खेप कहां से लाई गई थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था।
क्या नोटबंदी के इतने सालों बाद भी कालेधन का खेल जारी है?
इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि नोटबंदी के इतने सालों बाद भी इतनी बड़ी मात्रा में पुराने नोट कहां से आ रहे हैं? क्या यह किसी अवैध नेटवर्क का हिस्सा है या फिर इसे किसी खास मकसद से बिहार लाया जा रहा था? फिलहाल पुलिस जब्त नोटों की जांच कर रही है और इस पूरे मामले के मास्टरमाइंड तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
Samastipur Crime : समस्तीपुर में संगठित व बड़े आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण के लिए भूमि…
Holika Dahan 2025 : हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन का…
Health Department Recruitment : बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार 12 लाख सरकारी नौकरी देने…
Bihar News : बिहार के भागलपुर जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र के दामोदर गांव में…
Bihar News : बिहार के भोजपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया…
समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर में एक महिला द्वारा आत्महत्या की घटना…