Bihar

Bihar News : बिहार पुलिस ने पकड़ा नोटों का जखीरा, एक बस में मिले 500 और 1000 के बंद हो चुके नोट.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar News : बिहार पुलिस ने पकड़ा नोटों का जखीरा, एक बस में मिले 500 और 1000 के बंद हो चुके नोट.

 

Bihar News : बिहार में शराब तस्करी पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान उत्पाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बलथरी चेकपोस्ट पर एक बस की तलाशी के दौरान पुलिस ने एक बैग में छिपाकर रखे गए 40 लाख रुपये के पुराने नोट बरामद किए हैं। जब्त नोटों में 1000 और 500 के बंद हो चुके नोट शामिल हैं। जिन्हें सरकार पहले ही अमान्य घोषित कर चुकी है।

 

शराब तस्करी की जांच में खुली नोटों की खेप :

होली के मद्देनजर उत्पाद विभाग और कुचायकोट थाने की टीम यूपी से बिहार आने वाले वाहनों की सख्ती से जांच कर रही है। इसी दौरान एक बस को रोककर उसकी तलाशी ली गई, जिसमें यात्रियों के बैग की जांच के दौरान पुराने नोटों से भरा बैग मिला।

बस ड्राइवर हिरासत में, नोटों के मालिक का अब भी पता नहीं

सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि बस के ड्राइवर और क्लीनर को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पुराने नोटों की इतनी बड़ी खेप कहां से लाई गई थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था।

क्या नोटबंदी के इतने सालों बाद भी कालेधन का खेल जारी है?

इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि नोटबंदी के इतने सालों बाद भी इतनी बड़ी मात्रा में पुराने नोट कहां से आ रहे हैं? क्या यह किसी अवैध नेटवर्क का हिस्सा है या फिर इसे किसी खास मकसद से बिहार लाया जा रहा था? फिलहाल पुलिस जब्त नोटों की जांच कर रही है और इस पूरे मामले के मास्टरमाइंड तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।