Bihar News : बिहार के वैशाली में एक शादी समारोह उस समय मातम में बदल गया जब एक व्यक्ति गंडक नदी में डूब गया। जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के बलहा बसंता गांव में यह हादसा उस समय हुआ जब व्यक्ति अपने डूबते बेटे को बचाने के लिए नदी में कूद गया। मृतक की पहचान सिरसा बिरन पंचायत के छितरौली गांव निवासी संजय सहनी के रूप में हुई है। संजय अपने साले की शादी में परिवार के साथ अपने ससुराल बलहा बसंता गांव आया हुआ था।

जानकारी के अनुसार संजय सहनी का बेटा और उसके साले का बेटा मंगलवार की दोपहर गंडक नदी में नहाने गए थे। इस दौरान दोनों बच्चे नदी की तेज धारा में बहने लगे. बच्चों को डूबता देख जैसे ही संजय सहनी को जानकारी मिली तो वह तुरंत नदी की ओर दौड़े और अपने बेटे को बचाने के लिए नदी में कूद गए।

वहीं नदी किनारे एक अन्य शव के दाह संस्कार के लिए जुटे कुछ लोगों ने यह नजारा देखा और तुरंत बच्चों को बचाने के प्रयास शुरू कर दिए। काफी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन बच्चों को बचाने के दौरान संजय सहनी खुद गहरे पानी में डूब गया।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया ने प्रशासन को सूचना दी। प्रशासनिक अधिकारी, स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और गंडक नदी में डूबे संजय सहनी की तलाश शुरू कर दी। देर शाम तक उसकी तलाश जारी थी।


घटना की खबर मिलते ही शादी वाले घर में कोहराम मच गया। जहां कुछ देर पहले तक शादी की खुशियां गूंज रही थीं, अब वहां रोने-चीखने की आवाजें सुनाई दे रही हैं। संजय सहनी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में डूबे व्यक्ति की तलाश की जा रही है। मामले की जांच जारी है।


