Bihar News : बिहार के गोपालगंज में बदमाशों ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना जिले के बरौली थाना क्षेत्र के बखरौर गांव की है, जहां एक 20 साल की युवती के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई. यही नहीं पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे पर तेजाब भी डाल दिया गया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर मामले की जांच में जुट गई है.

झाड़ी से आ रही थी दुर्गंध : घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि लड़की चार दिनों से लापता थी. शुक्रवार की देर शाम गांव का ही एक युवक लीची के बगीचे के पास शौच के लिए झाड़ी की तरफ बढ़ा था. तभी उसे तेज दुर्गन्ध महसूस हुआ, जिसके बाद उसने ग्रामीणों को सूचना दी. जिसके बाद जुटे ग्रामीणों ने शव की पहचान पहचान गांव के सुधा कुमारी के रूप में की. बताया गया है कि घटनास्थल से 200 मीटर की दूरी पर युवती का घर है.

शौच के लिए घर से निकली थी लड़की : वहीं, मृतका के पिता ने बताया कि उसकी बेटी 21 अप्रैल की अहले सुबह शौच के लिए घर से अपना मोबाइल लेकर निकली थी. लेकिन वापस नहीं लौटी, इसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इस संबंध में परिवार ने 23 अप्रैल को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

चेहरा काला पड़ा था, शरीर फूला था : बताया जाता है कि शव का चेहरा काला हो गया था. शरीर फूल गया था. ग्रामीण शरीर पर तेजाब डाले जाने की बात भी कर रहे थे. ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना तुरंत ही थाना में दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कार्य शुरू कर दिया.

BA की छात्रा थी मृतका : ग्रामीणों ने बताया कि मृतका काफी होनहार थी. बीए में पढ़ती थी और गांव के ही एक निजी विद्यालय में बच्चों को पढ़ाती भी थी. दो भाई और तीन बहनों में तीसरे स्थान पर थी.

दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका : फिलहाल यह भी आशंका जताई जा रही है कि उसके साथ दुष्कर्म कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. साथ ही उसकी पहचान छिपाने के लिए उसको तेजाब से जलाया गया है. परिजन उसके कपड़ों से पहचान कर सके.

जांच में जुटी पुलिस : इस मामले में बरौली थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि गांव के लीची बागान स्थित झाड़ियों में युवती का शव मिला है, जिसकी शिनाख्त हो गयी है. युवती के पिता ने 23 अप्रैल को उसकी गुमशुदगी की सूचना थाने में दी थी. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. साथ ही मुजफ्फरपुर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

