Bihar

Bihar News : पहले किया प्रेम विवाह ! फिर पति ने की ये मांग, पूरी न होने पर घर से निकाला.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar News : पहले किया प्रेम विवाह ! फिर पति ने की ये मांग, पूरी न होने पर घर से निकाला.

 

 

Bihar News : बिहार के मुजफ्फरपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने पति पर जबरन ऑर्केस्ट्रा में डांस करने और पैसे कमाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। महिला ने महिला थाने में लिखित आवेदन देकर पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया कि पहले उसने प्रेम विवाह किया और अब पैसे मांग रहा है और ऑर्केस्ट्रा में काम करने का दबाव बना रहा है। महिला का कहना है कि उसका पति उसके साथ मारपीट भी करता है। फिलहाल पुलिस ने महिला के पति समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

   

दो साल पहले हुआ था प्रेम विवाह :

पीड़ित महिला की मानें तो उसने दो साल पहले सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के माधोपुर में रहने वाले एक व्यक्ति से प्रेम विवाह किया था। पहले एक साल तक सब ठीक रहा, लेकिन अब पति उस पर पैसे के लिए दबाव बना रहा है। वह उससे ऑर्केस्ट्रा में काम करने को कह रहा है और मना करने पर उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता ने महिला थानेदार अदिति कुमार को अपनी आपबीती सुनाई। पीड़िता ने बताया कि उसके मामा का घर माधोपुर में है। यहीं पर दोनों की मुलाकात हुई और पांच साल तक प्रेम प्रसंग चला। बाद में दोनों भागकर दिल्ली आ गए और वर्ष 2022 में एक मंदिर में शादी कर ली।

ऑर्केस्ट्रा में काम करने का दबाव :

महिला ने बताया कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है। जब उसका पति उसे ससुराल लेकर आया तो सभी ने उसे स्वीकार कर लिया। महिला ने पुलिस को बताया कि शादी के ढाई साल बाद पति ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और घर से निकाल दिया। इसके बाद महिला थाने पहुंची।

पीड़िता के मुताबिक उसका पति उससे कहता था कि अपने बड़े भाई के ऑर्केस्ट्रा में जाकर डांस करो और पैसे कमाकर उसे दो, तभी वह उसे घर में रहने देगा। उसने अपने तीन महीने के बच्चे का गर्भपात भी करा दिया। उसके देवर और ससुर भी उसे धमका रहे हैं। महिला पदाधिकारी अदिति कुमारी ने बताया कि आवेदन मिला है, जिसके बाद पति को थाने बुलाया गया है। उसे समझाया जाएगा, इसके बाद भी अगर वह अपनी पत्नी को रखने को तैयार नहीं होता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment