Bihar News : बिहार में भीषण तूफान, बारिश और वज्रपात से भारी तबाही मची है। इसके कारण अब तक 59 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे अधिक 22 लोगों की जान नालंदा में गई है। राज्य के नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, पटना, भोजपुर, सीवान, गोपालगंज, सारण, गया और जहानाबाद में बारिश के दौरान वज्रपात और तूफान ने कहर बरपाया। नालंदा, सीवान, भोजपुर, गोपालगंज, बेगूसराय समेत कई जिलों में पेड़, दीवार और मलबा गिरने से जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। भोजपुर में मां-बेटे समेत 5 लोगों की मौत हो गई है। इस प्राकृतिक आपदा से फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। समस्तीपुर, सीतामढ़ी व दरभंगा में बारिश से गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है।

सीएम नीतीश कुमार ने जताया दुख: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भीषण तूफान, बारिश और वज्रपात से राज्य में 59 लोगों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने सभी मृतकों के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है।

उन्होंने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान पूरी तरह सतर्क रहें। खराब मौसम की स्थिति में आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी सुझावों का पालन करें। खराब मौसम के दौरान घर के अंदर रहें और सुरक्षित रहें।


जानकारी के अनुसार नालंदा जिले के बिहारशरीफ प्रखंड के नगवां गांव में देवी स्थान की दीवार पर एक विशाल पीपल का पेड़ गिर गया, जिससे पेड़ और दीवार के मलबे में दबकर एक ही स्थान पर छह लोगों की मौत हो गई। जिले के इस्लामपुर के बलमत बिगहा गांव के पास पुलिया ढहने से मलबे में दबकर एक दादी, उसके दो वर्षीय पोते और नौ माह की पोती की मौत हो गई। इन बच्चों की मां घायल है।

इस तरह सिर्फ नालंदा जिले में विभिन्न स्थानों पर पेड़ों के नीचे दबकर 13 अन्य लोगों की मौत हो गई। पटना के मसौढ़ी के दिघवां में दीवार के नीचे दबकर एक महिला की मौत हो गई। अरवल-पटना सीमा पर पटना के बेदौली गांव में दीवार और पेड़ गिरने से दो लोगों की मौत की खबर है।
शेखपुरा में अलग-अलग छह लोगों की मौत हो गई, इनमें तीन की मौत बिजली गिरने से और तीन की मौत दीवार और पेड़ गिरने से हुई। नवादा के अकबरपुर के हनुमानगढ़ गांव में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। भोजपुर में मां-बेटे समेत छह लोगों की मौत हो गई है। इनमें एक की मौत बिजली गिरने से और पांच की मौत दीवार और पेड़ गिरने से हुई। भोजपुर के बड़हरा में बिहार को उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाला महुली घाट-सिताबदियारा पीपा पुल तेज आंधी और बारिश के कारण टूट गया।
उधर, दिल्ली-हावड़ा मेन लाइन पर आरा और बक्सर के बीच रेलवे का पावर ट्रांसमिशन सिस्टम डेढ़ घंटे तक ठप रहा, जिससे कई ट्रेनें रुकी रहीं। सीवान में बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है। सारण के पानापुर में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। गोपालगंज में झोपड़ी पर पेड़ गिरने से एक महिला की मौत हो गई। जहानाबाद में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई।
बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर में बिजली गिरने से एक किशोर की मौत हो गई। गया जिले के टनकुप्पा प्रखंड अंतर्गत भेटौरा पंचायत के मायापुर गांव में दीवार गिरने से आठ वर्षीय बालक की मौत हो गई। इन इलाकों में कई जगहों पर पेड़ गिर गए। कच्चे व खपरैल के मकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। कई जगहों पर बिजली आपूर्ति बाधित है। जिन किसानों की गेहूं की फसल अभी कटी नहीं है, उन्हें थोड़ी राहत मिली है, लेकिन जिनकी फसल कटने के बाद खेत में पड़ी है, उन्हें ज्यादा नुकसान हुआ है।
उत्तर बिहार में आंधी-बारिश के दौरान बिजली गिरने और पेड़ गिरने से तीन की मौत हो गई और तीन झुलस गए। उत्तर बिहार में आंधी-बारिश के दौरान बिजली गिरने और पेड़ गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। गेहूं के साथ-साथ आम और लीची की फसल को नुकसान पहुंचा है। कई जगहों पर पेड़ गिर गए। तार टूटने और फॉल्ट के कारण घंटों बिजली गुल रही।
मुजफ्फरपुर के पारू थाना क्षेत्र के कोइरिया खास गांव में आंधी-बारिश के दौरान पीपल की टहनी टूटने से भीम सहनी (62 वर्ष) की मौत हो गई। इसी थाना क्षेत्र के चांदकेवारी पंचायत में गेहूं की थ्रेसिंग के दौरान वज्रपात से वार्ड सदस्य सुबोध कुमार राम पिता वैदनाथ राम (66) की मौत हो गई तथा तीन लोग झुलस गए। पश्चिमी चंपारण के नरकटियागंज में आंधी के कारण मुसहरवा के पास 33 हजार केवीए में फॉल्ट आ गया। इससे क्षेत्र में पांच घंटे तक बिजली गुल रही।
समस्तीपुर, सीतामढ़ी व दरभंगा में बारिश से गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है। पूर्वी चंपारण के पकड़ीदयाल में आंधी के कारण फॉल्ट आने से चार फीडरों से करीब 12 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। दरभंगा के सोनकी थाना क्षेत्र के खोजकीपुर में शाम को बारिश के दौरान घास काटने गई इंद्रजीत मंडल की 13 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी की वज्रपात से मौत हो गई।
सीमांचल में वज्रपात से छह व दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पूर्वी बिहार, कोसी व सीमांचल में गेहूं, मक्का, आम व लीची की फसल को नुकसान पहुंचा है। बिजली गिरने से छह लोगों की मौत हुई है, जबकि दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हुई है। अररिया-जमुई में दो-दो और कटिहार-भागलपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत बिजली गिरने से हुई है।
