Bihar

Bihar News : बिहार के विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 453 करोड़ रुपये का अनुदान जारी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar News : बिहार के विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 453 करोड़ रुपये का अनुदान जारी.

 

Bihar News : बिहार में वेतन का इंतजार कर रहे विश्वविद्यालयों के शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए खुशखबरी आई है। राज्य के सभी 13 विश्वविद्यालयों को तीन महीने के लिए 453 करोड़ 34 लाख रुपये की अनुदान राशि जारी कर दी गई है। यह अनुदान राशि मार्च से चालू मई तक होगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने अनुदान राशि की स्वीकृति के लिए फाइल वित्त विभाग को भेजी थी।

 

वित्त विभाग की स्वीकृति के बाद शिक्षा विभाग द्वारा विश्वविद्यालयों को राशि जारी कर दी जाएगी। इस राशि से संबंधित विश्वविद्यालयों और उसके अधीनस्थ संबद्ध कॉलेजों के शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों को मार्च से मई तक का वेतन दिया जाएगा।

उच्च शिक्षा निदेशालय के एक अधिकारी ने बताया कि शिक्षा विभाग की अनुदान मांग से संबंधित प्रस्ताव पर वित्त विभाग की सहमति मिलते ही अगले सप्ताह राशि जारी कर दी जाएगी। इस अनुदान में विश्वविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों के वेतन भुगतान की राशि शामिल है।

इसके अलावा सेवानिवृत्त शिक्षकों व कर्मचारियों को मार्च से मई तक की पेंशन राशि का भी भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा विश्वविद्यालयों के विकास के लिए भी राशि जारी की जाएगी।

इन विश्वविद्यालयों ने की थी वेतन भुगतान की मांग : विश्वविद्यालयों में पटना विश्वविद्यालय, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा, बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा और

बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा, पूर्णिया विश्वविद्यालय, तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, मुंगेर विश्वविद्यालय और मौलाना मजहरुल हक अरबी-फारसी विश्वविद्यालय, पटना शामिल हैं। शिक्षकों व कर्मचारियों के वेतन व पेंशन भुगतान लंबित रहने के कारण उनके संगठनों ने शिक्षा मंत्री से राशि भुगतान की मांग की थी।