Bihar News : बिहार के मोतिहारी जिले से एक हैरान कर देने वाला खबर सामने आया है, जहां एक युवक ने पहले अपने ही दोस्त की पत्नी को प्रेम जाल में फंसाया और फिर उसे लेकर फरार हो गया। इतना ही नहीं दोनों ने शादी भी रचा ली और इस शादी का वीडियो भी जारी किया है। वहीं, अब इस मामले में पीड़ित युवक ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

जानकारी के मुताबिक मामला जिले के केसरिया थाना क्षेत्र का है। इस मामले में पीड़ित युवक ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें केसरिया थाना क्षेत्र के प्रेम कुमार यादव को आरोपी बनाया गया है। बताया जा रहा है कि बेरिया गांव निवासी धीरज कुमार और केसरिया थाना क्षेत्र के प्रेम कुमार यादव गहरे दोस्त थे। दोनों का एक दूसरे के घर आना-जाना था।

इसी दौरान प्रेम कुमार को धीरज की पत्नी खुशबू से प्यार हो गया। जब उनका प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से एक मंदिर में शादी कर ली। फिर शादी करने के बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया है। जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। हालांकि हम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं।


पीड़ित धीरज का कहना है कि जाने से पहले उसकी पत्नी 3 लाख रुपए नकद और 3 लाख रुपए के जेवरात भी साथ ले गई। जो वीडियो जारी हुआ है, उसमें खुशबू अपने पति को खलनायक बता रही है और कह रही है कि उसने अपनी मर्जी से उससे शादी की है। अब इस मामले में पीड़ित ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

