Bihar

Bihar News : समस्तीपुर-दरभंगा के बीच बनेगी फोरलेन सड़क, जानिए कहां-कहां बनेंगे फ्लाईओवर?

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar News : समस्तीपुर-दरभंगा के बीच बनेगी फोरलेन सड़क, जानिए कहां-कहां बनेंगे फ्लाईओवर?

 

 

Bihar News : समस्तीपुर के जिलावासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। समस्तीपुर – दरभंगा फोरलेन सड़क की केन्द्रीय पथ परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग ने कार्यों की प्रगति की शुक्रवार को समीक्षा बैठक की। दरभंगा प्रमंडल के सभा कक्ष में हुई इस बैठक की अध्यक्षता प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार ने की। इस दौरान आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माणाधीन सभी सड़कों का निर्माण निर्धारित अवधि के अंदर गुणवत्ता के साथ पूरा करना सुनिश्चित करें। 

   

दरभंगा से समस्तीपुर तक टू लेन सड़क को फोरलेन जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए जो भी प्रक्रिया आवश्यक है, उसे जल्द पूरा करना सुनिश्चित करें। प्रमंडलीय आयुक्त ने भू अर्जन विभाग को इस सड़क को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश देते हुए कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण रोड है। इसको फोरलेन में किया जाना जरूरी है।

निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश :

इस दौरान दरभंगा नगर निगम क्षेत्र में दिल्ली मोड़, चट्टी चौक, पंडासराय, बाघ मोड़, दोनार आदि स्थानों पर बनने वाले फ्लाईओवर की भी विस्तृत समीक्षा की गई। आयुक्त ने इन्हें तय समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया, ताकि लोगों को जाम से राहत मिले। निर्माणाधीन एम्स के बगल में फोर लेन सड़क भी बनाई जाएगी। ताकि नागरिकों को काफी सुविधा मिले। इसके निर्माण को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सड़कों के निर्माण में भूमि अधिग्रहण बाधा नहीं बननी चाहिए।

Leave a Comment