Bihar News : बिहार के आरा से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां मंगलवार की दोपहर नगर थाना क्षेत्र के शीशमहल चौक स्थित तनिष्क शोरूम के बेसमेंट में अचानक आग लग गई। इस दौरान काफी देर अफरातफरी मची रही। आग लगने का कारण वेल्डिंग मशीन से निकली चिंगारी बताया जा रहा है। बता दें कि बीस दिनों के अंदर इस शोरूम में आग लगने की यह दूसरी घटना है। इसी शोरूम में ही 10 मार्च लूट की बड़ी घटना घटित हुई थी।

मिली जानकारी के अनुसार आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के शीशमहल चौक स्थित तनिष्क शोरूम के बिल्डिंग में आज दोपहर अचानक आग लग गई। इस हादसे में बेसमेंट में खड़ी करीब एक दर्जन से अधिक बाइक जलकर राख हो गई। इस आग से एक कार को भी क्षति पहुंची है। इस दौरान सुचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। जिसके कारण एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। किसी के हताहत होने की सुचना नहीं है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तनिष्क शोरूम के बेसमेंट में वेल्डिंग का काम चल रहा था। इसी बीच चिंगारी निकलने से बेसमेंट में खड़ी कार में आग लग गई। धीरे-धीरे आग बेकाबू हो गई और पूरे बेसमेंट को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के कारण शोरूम में धुआं फैल गया और शोरूम में काम कर रहे कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। हादसे के समय ऊपरी फ्लोर पर बीस से अधिक ग्राहक एवं 30 से अधिक कर्मचारी मौजूद थे। जिन्हे बगल के मकान के रास्ते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।


एक कर्मी ने बताया कि सभी कर्मचारी अपने-अपने फ्लोर पर कस्टमर को डील कर रहे थे। इसी दौरान शो रूम में अचानक धुआं भड़ गया और जिससे लोगों में अफरा तफरी मच गयी। लोग जैसे-तैसे शोरूम से निकलकर बाहर आए हैं। हादसे वक्त शोरूम में करीब दो दर्जन कर्मचारी सहित 50 लोग मौजूद थे।

ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना दी गई कि तनिष्क शोरूम में आग लग गई है। इसके बाद उन्होंने ट्रैफिक डीएसपी नगर थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी को इस घटना के बारे में बताया। जिसके बाद रेस्क्यू कर 50 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
