Bihar

Bihar News : बिहार में बिजली कंपनी के जेई की धमकी के बाद किसान की हार्ट अटैक से मौत.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar News : बिहार में बिजली कंपनी के जेई की धमकी के बाद किसान की हार्ट अटैक से मौत.

 

Bihar News  : बिहार के शिवहर जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक गरीब किसान की मौत हो गई। वजह थी बिजली विभाग के एक जूनियर इंजीनियर (जेई) द्वारा उसे धमकाना। इससे किसान को दिल का दौरा पड़ गया। किसान की पहचान डुमरी प्रखंड के नया गांव पूर्वी गांव निवासी जीतू राम के रूप में हुई है।

 

 बिजली कंपनी के जेई पर धमकी देने का आरोप :

परिवार वालों का कहना है कि जीतू राम के नाम पर मात्र 4800 रुपये बकाया थे। लेकिन, बिजली विभाग के कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि डेढ़ लाख रुपये बकाया है। कुछ कर्मचारियों ने एक लाख रुपये की मांग की। आरोप है कि जेई ने जीतू को धमकाया कि भले ही जमीन बेचनी पड़े, लेकिन पैसा तुरंत जमा करना होगा। इस दौरान जेई और जीतू के बीच कहासुनी हो गई। जेई ने जीतू को धक्का-मुक्की भी की। इस घटना से जीतू तनाव में आ गया और मौके पर ही दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई।

कांग्रेस नेता ने जेई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

स्थानीय लोगों का कहना है कि जीतू राम अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। वह अपने पीछे दो छोटे बेटे और तीन बेटियां छोड़ गया है। इस बीच कांग्रेस नेता मोहम्मद असद ने सदर एसडीओ से बात कर मामले की जानकारी ली। उन्होंने मृतक के परिवार को मुआवजा देने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष नूरी बेगम ने कहा कि अगर प्रशासन बिजली विभाग के आरोपी जेई के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता है तो वे लोग आंदोलन करेंगे।