Bihar News : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार की कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते हुए मंत्रियों के वेतन और भत्ते बढ़ाने का फैसला किया है। मंगलवार (8 अप्रैल) को हुई कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लग गई है।

क्षेत्रीय भत्ता 55 हजार से बढ़ाकर 70 हजार किया गया :

जानकारी के मुताबिक, राज्य मंत्री और उप मंत्री के वेतन और भत्ते में संशोधन किया गया है। उन्हें मिलने वाला वेतन 50000 से बढ़ाकर 65000 कर दिया गया है। वहीं, क्षेत्रीय भत्ता 55 हजार से बढ़ाकर 70 हजार कर दिया गया है।


आतिथ्य भत्ता 24000 से बढ़ाकर 29500 किया गया :

वहीं, दैनिक भत्ता 3000 से बढ़ाकर 3500 किया गया है। वहीं, आतिथ्य भत्ता 24000 से बढ़ाकर 29500 किया गया है। वहीं, सरकारी काम से यात्रा करने पर 15 रुपये प्रति किलोमीटर की जगह 25 रुपये प्रति किलोमीटर दिए जाएंगे।
20 विभागों के 27 एजेंडे मंजूर :
नीतीश कुमार की कैबिनेट ने स्वास्थ्य, शिक्षा, राजस्व एवं भूमि सुधार, सामान्य प्रशासन, वित्त विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग समेत 20 विभागों के 27 एजेंडे मंजूर किए हैं।
