Bihar News : बिहार के निर्दलीय विधायक शंकर सिंह के घर पर तोड़फोड़ की गई है। विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सुरक्षा की मांग की है। पटना के होर्डिंग रोड स्थित हज भवन के सामने स्थित शंकर सिंह के सरकारी आवास के गेट पर लगे नेम प्लेट को कुछ बदमाशों ने तोड़ दिया। हालांकि हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। शंकर सिंह पूर्णिया जिले की रूपौली विधानसभा सीट से विधायक हैं।
उन्होंने जेडीयू विधायक गोपाल मंडल और पूर्व विधायक बीमा भारती पर हमला करने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक विधायक शंकर सिंह ने इस संबंध में पटना के सचिवालय थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि यह घटना गुरुवार रात की है।
इस मामले में सचिवालय एसडीपीओ डॉ. अनु कुमारी ने कहा कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही इस घटना में शामिल सभी दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
शंकर सिंह ने एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए आरोप लगाया कि यह गोपाल मंडल और बीमा भारती की साजिश है। उन्होंने कहा कि जब रूपौली विधानसभा में एक सड़क का शिलान्यास हुआ था तो वहां भी तीन-चार बोर्ड तोड़ दिए गए थे। अब जब उनके आवास पर हमला हुआ है तो वे इसका जवाब जरूर देंगे।
बता दें कि पिछले साल हुए विधानसभा उपचुनाव में शंकर सिंह ने रूपौली से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल की थी। आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती और जेडीयू के कलाधर मंडल को हराकर वे चर्चा में आए थे। राजपूत जाति से ताल्लुक रखने वाले शंकर सिंह अपने इलाके के दबंग नेता रहे हैं। वे कभी लिबरेशन आर्मी नाम से गैंग चलाते थे। वे साल 2000 में राजनीति में आए और 2005 में एलजेपी के टिकट पर पहली बार विधानसभा चुनाव जीते।
Samastipur Crime : समस्तीपुर में संगठित व बड़े आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण के लिए भूमि…
Holika Dahan 2025 : हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन का…
Health Department Recruitment : बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार 12 लाख सरकारी नौकरी देने…
Bihar News : बिहार के भागलपुर जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र के दामोदर गांव में…
Bihar News : बिहार के भोजपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया…
समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर में एक महिला द्वारा आत्महत्या की घटना…