Bihar

Bihar News : विधायक शंकर सिंह के घर पर हमला और तोड़फोड़, पूर्व विधायक बीमा भारती पर लगा आरोप.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar News : विधायक शंकर सिंह के घर पर हमला और तोड़फोड़, पूर्व विधायक बीमा भारती पर लगा आरोप.

 

 

Bihar News : बिहार के निर्दलीय विधायक शंकर सिंह के घर पर तोड़फोड़ की गई है। विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सुरक्षा की मांग की है। पटना के होर्डिंग रोड स्थित हज भवन के सामने स्थित शंकर सिंह के सरकारी आवास के गेट पर लगे नेम प्लेट को कुछ बदमाशों ने तोड़ दिया। हालांकि हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। शंकर सिंह पूर्णिया जिले की रूपौली विधानसभा सीट से विधायक हैं।

   

उन्होंने जेडीयू विधायक गोपाल मंडल और पूर्व विधायक बीमा भारती पर हमला करने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक विधायक शंकर सिंह ने इस संबंध में पटना के सचिवालय थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि यह घटना गुरुवार रात की है।

इस मामले में सचिवालय एसडीपीओ डॉ. अनु कुमारी ने कहा कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही इस घटना में शामिल सभी दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

 

शंकर सिंह ने एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए आरोप लगाया कि यह गोपाल मंडल और बीमा भारती की साजिश है। उन्होंने कहा कि जब रूपौली विधानसभा में एक सड़क का शिलान्यास हुआ था तो वहां भी तीन-चार बोर्ड तोड़ दिए गए थे। अब जब उनके आवास पर हमला हुआ है तो वे इसका जवाब जरूर देंगे।

बता दें कि पिछले साल हुए विधानसभा उपचुनाव में शंकर सिंह ने रूपौली से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल की थी। आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती और जेडीयू के कलाधर मंडल को हराकर वे चर्चा में आए थे। राजपूत जाति से ताल्लुक रखने वाले शंकर सिंह अपने इलाके के दबंग नेता रहे हैं। वे कभी लिबरेशन आर्मी नाम से गैंग चलाते थे। वे साल 2000 में राजनीति में आए और 2005 में एलजेपी के टिकट पर पहली बार विधानसभा चुनाव जीते।

 

 

Leave a Comment