Bihar

Bihar News : चिराग पासवान को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पोस्ट पर दी थी बम से उड़ाने की धमकी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar News : चिराग पासवान को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पोस्ट पर दी थी बम से उड़ाने की धमकी.

 

Bihar News : समस्तीपुर पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को बेगूसराय से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मो. मेराज, उम्र लगभग 21 वर्ष, पिता मो. सलीम, भीरहा, वार्ड – 07, रोसड़ा, समस्तीपुर का रहने वाला है। केंद्रीय मंत्री को टाइगर मिराज इदरीसी नाम के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम यूजर के द्वारा दी गई थी। यह जानकारी साईबर थाना अध्यक्ष सह डीएसपी दुर्गेश दीपक ने प्रेस वार्ता में दी।

 

डीएसपी दुर्गेश दीपक ने बताया कि 11 जुलाई को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट से जान से मारने की धमकी दी गई थी इस मामले में पटना साइबर थाना कांड संख्या 1592/25 दर्ज किया गया था। वहीं इस मामले में समस्तीपुर के लोजपा (आर) के जिला अध्यक्ष अनुपम कुमार सिंह उर्फ हीरा सिंह की ओर से भी एक आवेदन साइबर थाना में दिया गया था।

चूंकि पटना साइबर थाना में पहले ही मामला दर्ज किया जा चुका था, इसलिए हम लोगों ने पटना साइबर थाना से संपर्क किया और समस्तीपुर साइबर थाना में सनहा दर्ज कर जांच शुरू की गयी।

 

इस मामले तकनीकी जांच के दौरान अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को खंगालने के बाद पाया गया कि साहिल सफिक नाम के यूजर की ओर से एक कमेंट किया गया था कि केंद्रीय मंत्री को धमकी देने वाला मानसिक रूप से बीमार है। यूजर को चिह्नित कर पूछताछ की गई। पता चला कि केंद्रीय मंत्री को जान से मारने की धमकी देने वाला 21 साल का मोहम्मद मिराज है।

जानकारी के बाद समस्तीपुर के एसपी के निर्देश पर साइबर क्राइम डीएसपी के नेतृत्व में साइबर थाना की पुलिस ने आरोपी मोहम्मद मिराज को बेगूसराय के तेघरा से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से एक मोबाइल जब्त किया गया है, जिसमें केंद्रीय मंत्री को धमकी देने वाला इंस्टाग्राम आईडी पाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार यूट्यूबर दक्षा प्रिया ने चिराग पासवान का इंटरव्यू किया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर दक्षा प्रिया को फॉलो करने वाले टाइगर मिराज ने कमेंट में लिखा, ’20 जुलाई को चिराग पासवान को बम से उड़ाकर मेरे हाथों हत्या होगी।’