Bihar

Bihar News : गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान हुई फायरिंग, घोड़ा रेस में विवाद को लेकर एक युवक की हत्या

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar News : गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान हुई फायरिंग, घोड़ा रेस में विवाद को लेकर एक युवक की हत्या

 

 

Bihar News : बिहार के हाजीपुर जिले के राघोपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रुस्तमपुर थाना क्षेत्र में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित घोड़ा दौड़ के दौरान आपसी विवाद में बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मृतक पटना जिले के मालसामली थाना क्षेत्र अंतर्गत अभिरंजन पटेल का 21 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार बताया गया।

   

रेस देखने के दौरान हुआ विवाद:

बताया गया कि युवक अपने घर से घोड़ा रेस देखने रुस्तमपुर थाना क्षेत्र में आया था। दौड़ के दौरान किसी से विवाद हो गया। इसी दौरान बदमाशों ने युवक को गोली मार दी। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा युवक को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राघोपुर फतेहपुर लाया गया। डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई। उधर, घटना की सूचना मिलते ही रुस्तमपुर और राघोपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।

Leave a Comment