Bihar

Bihar News : बाइक और जेसीबी में भीषण टक्कर ! हादसे में युवक की मौत, बाइक जलकर राख.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Bihar News : बाइक और जेसीबी में भीषण टक्कर ! हादसे में युवक की मौत, बाइक जलकर राख.

 

Bihar News : बिहार के जमुई में रविवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई।

 

घटना जिले के बरहट थाना क्षेत्र के मलयपुर-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग पर बखरी चौक के पास रविवार की दोपहर की है, जहां बाइक और जेसीबी के बीच भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि जेसीबी से टकराते ही बाइक जलकर राख हो गई और आग का गोला बन गई। इस घटना में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के एकडरवा गांव निवासी योगेंद्र यादव के पुत्र राजकुमार यादव के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि राजकुमार यादव पल्सर बाइक से मलयपुर की ओर जा रहा था, तभी बखरी चौक के पास एक जेसीबी ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसके बाद बाइक की टंकी और चक्के में जोरदार ब्लास्ट हुआ। धमाके के साथ ही बाइक में आग लग गई और कुछ ही देर में पूरी बाइक जलकर राख हो गई। हादसे में राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। ग्रामीणों ने बताया कि वह पेशे से ट्रक चालक था। ट्रक चलाकर वह घर आया था, उसकी पत्नी की तबीयत खराब थी और वह उसका इलाज कराने जमुई आया था। वह अपनी पत्नी और मां को जमुई में छोड़कर वापस आ रहा था। तभी बखरी गांव के पास एक जेसीबी ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने के बाद बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच जारी है।