Bihar Mid Day Meal : बिहार में मध्याह्न भोजन के रसोइयों का मानदेय बढ़ेगा.

बिहार मध्याह्न भोजन योजना के रसोइयों और सहायकों का मानदेय बढ़ेगा। मध्याह्न भोजन निदेशालय की ओर से मानदेय में दो हजार रुपये महीने तक वृद्धि करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

   

प्रस्ताव पर अब शिक्षा विभाग का अनुमोदन लेने की तैयारी है। वर्तमान में रसोइयों और सहायकों को 1650 रुपये महीना मानदेय मिलता है। प्रस्ताव पर मंजूरी के बाद रसोइयों और सहायकों का मानदेय 3650 रुपये हो जाएगा। मानदेय वृद्धि की मांग लंबे समय से चल रही है।

 

केंद्र प्रायोजित इस योजना में 60 प्रतिशत केंद्र और 40 प्रतिशत राज्य की हिस्सेदारी होती है। अभी रसोइयों के मानदेय पर केंद्र मात्र 600 रुपये देता है। शेष 1050 रुपये की राशि राज्य सरकार अपने कोष से देती है। राज्य में रसोइयों की संख्या दो लाख से अधिक है।

   

Leave a Comment